बिलासपुर
राजीव दुबे
इंडियन ताइक्वांडो यूनियन फेडरेशन के द्वारा ताइक्वांडो खेल के विकास व खिलाड़ियों राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर आगे लाने छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो यूनियन का गठन किया गया,जिसमें छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो यूनियन के अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी ,अंतराष्टीय ताइक्वांडो खिलाड़ी ,ताइक्वांडो खेल के छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद राजीव पांडेय अवार्ड छत्तीसगढ़ शासन 2006 को बनाया गया है ,व महासचिव कमलेश राजपूत राष्टीय रेफरी व कोच को बनाया गया है। यह नियुक्ति ताइक्वांडो यूनियन के महासचिव मुकेश कुमार साहू 5th डॉन ब्लैक बैलेट साउथ कोरिया ने नियुक्ति किया, छत्तीसगढ़ में ताइक्वांडो खिलाड़ियो को स्कूल ,कॉलेज व ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियो को मार्शल आर्ट की कला को सिखाया जावेगा ,व महिलाओं को अपने आत्मरक्षा वोमेन्स फ़ॉर सेल्फ डिफिन्स अभियान को आगे बढ़ाते हुए निशुल्क शिविर आया आयोजन आगामी इस सत्र में 2022 में किया जावेगा , पिछले वर्ष 29 से 31 दिसम्बर तक 4 थी राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता अनूपपुर में छत्तीसगढ़ के ताइक्वांडो खिलाड़ियों अच्छा प्रदर्शन करते हुये देश मे द्वितीय स्थान में आये। आगामी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन अभी 26 जनवरी को ऑनलाइन आयोजित है जिसमें छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भाग लेंगे। अध्यक्ष बनने के पश्चात मुकेश पुरी गोस्वामी के कहा कि छत्तीसगढ़ में अकादमी विभिन्न जिलों में खोली जावेगी , व ताइक्वांडो की नर्सरी स्कूल व क्लब से ताइक्वांडो खिलाड़ियों को मार्शल आर्ट से जोड़कर राष्टीय व अंतराष्टीय स्तर पर खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर राज्य के लिए पदक जीतने तैयार करेंगे। ताइक्वांडो यूनियन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष गोस्वामी व महासचिव कमलेश राजपूत के बनने पर खिलाड़ियो में हर्ष है व इंडियन यूनियन के महासचिव मुकेश कुमार साहू , मनीष तिवारी, संतोष निर्मलकर, राजेश सूर्यवंशी, संदीप पाल , सुरेश कुर्रे, रवि मदेश्वर, रवि वोरा, बधाई व शुभकामनाये दी।