तख़तपुर
राजीव दुबे
तख़तपुर – क्षेत्र में अपराध नकेल कसने सहित अन्य सुविधाओं के लिए संचालित किए जा रहे डायल 112 में फिर से एक महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया है।डायल 112 द्वारा महिला को लिदरी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था,जहां रास्ते मे प्रसव पीड़ा ज्यादा बढ़ जाने से मितानिन की सहायता से सुरक्षित प्रसव हुआ है।
क्षेत्र में संचालित डायल 112 अपराध रोकने से ज्यादा मरीजो को स्वास्थ्य केंद्र तक लाने के काम आ रहा है।इस दौरान कई बार ऐसा हुआ है कि प्रसव पीड़ा उठाने पर डायल 112 को कॉल आने के बाद प्रसूता को स्वास्थ्य केंद्र लाते समय 112 में ही बच्चे का जन्म हो गया हो।फिर एक बार डायल 112 एक नवजात की जन्म स्थली बना है।दरअसल डायल 112 को शुक्रवार इवेंट प्राप्त हुआ कि ग्राम लिदरी थाना तखतपुर में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है।इवेंट प्राप्ति के बाद डायल 112 की टीम घटनास्थल पहुंचकर कॉल करने वाली अन्नपूर्णा बाई पति राजाराम ध्रुव उम्र 28 वर्ष निवासी लिदरी थाना तखतपुर से मिला,जिस ने बताया कि इसके पड़ोस में रहने वाली राखी बाई सप्रे पति प्रमोद सप्रे उम्र 22 वर्ष निवासी लीदरी थाना तखतपुर को प्रसव पीड़ा हो रही है।
डायल 112 की टीम पीड़िता राखी बाई सप्रे को उसके परिजन एवं मितानिन अन्नपूर्णा पति राजा राम ध्रुव के साथ 112 में बिठाकर इलाज हेतु सीएचसी तखतपुर रवाना हुए। रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण डायल 112 में ही मितानिन अन्नपूर्णा बाई एवं प्रसूता के परिजन के द्वारा सकुशल प्रसव करवाया गया।प्रसव पश्चात मां बच्चे दोनों को सुरक्षित इलाज हेतु परिजन के साथ सीएचसी तखतपुर में भर्ती किया गया ।इस प्रकरण में आरक्षक क्रमांक 1224 मनमोहन कोशले चालक मोहन साहू की महती भूमिका रही।