कोटा
ब्यूरो –
![](http://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2021/08/IMG-20210305-WA0046-1-1024x347.jpg)
क्या बीतेगी आप पर जब आप किसी डॉक्टर के पास इलाज के लिए जाएं और डॉक्टर दुर्व्यवहार करते हुए आपको मारने के लिए कैंची उठाकर लपके।ऐसा ही कुछ हुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा में,जहाँ डॉ अवधेश कुमार ने इलाज कराने आये एक पत्रकार को मारने के लिए कैंची उठा लिया।लेकिन लोगो के बीच बचाव के कारण पत्रकार को कोई चोट नही आई।पत्रकार और प्रेस क्लब कोटा के सदस्यों ने डॉक्टर के इस दुर्व्यवहार पर रोष व्यक्त करते हुए थाने में शिकायत भी दर्ज करा दिया है।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2021/09/Screenshot_20210901-084234_Video-Player-1024x702.jpg)
कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर अवधेश कुमार के दुर्व्यवहार से आमजन तो त्रस्त है ही अब पत्रकार भी सुरक्षित नही रह गये है।जन्माष्टमी-पर्व छुट्टी के दिन कोटा हॉस्पिटल में ड्यूटी कर रहे डॉ.अवधेश कुमार एक आम मरीज की तरह इलाज कराने आये एक पत्रिका लिए रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकार मोहम्मद जावेद खान को बिएमओ की उपस्थिति में ही कैंची उठाकर मारने के लिए उठ गए।लेकिन बीएमओ और जनप्रतिनिधियों के बीच बचाव से मोहम्मद जावेद बच गए।दरअसल मोहम्मद जावेद को पैर में चोट लगने के कारण कोटा हॉस्पिटल पहुँचे ।ड्रेसर से चोट वाली जगह को साफ करने के बाद ड्यूटी में पदस्थ डॉ. अवधेश कुमार के पास पहुचकर चोट वाली जगह को दिखाते हुए बताया कि चोट लग गई है।जिस पर डॉ अवधेश के द्वारा पहले तो आक्रोशित होते हुए तेज आवाज में बाहर से बात करो कहा गया।फिर कुर्सी के पास खड़े होने पर तेज आवाज में कहा गया कि बाहर बैठो।जिस पर मो. जावेद खान के द्वारा डॉ. को बोला गया कि आप थोड़ा आराम से बात करे मैं इलाज करवाने आया हूँ.न कि कुछ और ।जिस पर फिर भड़कते हुए नाम पूछा गया ।नाम बताने के बाद किसी अभय-प्रायवेट एम्बुलेंस चालक के नाम का हवाला देते हुए कहा कि मेरे बारे में अभय से क्या बोले थे?जिस पर मो. जावेद खान के द्वारा अनभिज्ञता जाहिर की गई और डॉ. से ही पुछा गया कि आप ही बता दीजिए क्या बात है।इस पर डॉ अवधेश पुनः एक बार फिर से भड़कते हुए बाहर से बात करने की बात कहते हुए दुर्व्यवहार किया।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2021/09/Screenshot_20210901-084455_Video-Player-1024x563.jpg)
इसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों और कोटा प्रेस क्लब के पत्रकारों को हुई, तो सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुच गए और पूरे घटनाक्रम का विरोध करने लगे।थोड़ी देर बाद कोटा बीएमओ डॉ संदीप द्विवेदी भी मौके पर पहुच गए।कोटा बीएमओ के द्वारा कोटा नगर के पत्रकारों सहित कोटा नगर के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में डॉ.अवधेश को समझाने का प्रयास किया गया।किंतु डॉ अवधेश और आग बबूला हो गए और बीएमओ सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में टेबल में रखे कैची को उठाकर मोहमद जावेद की ओर बढ़ने लगे।इसके बाद माहौल गरमा गया और उपस्थित पत्रकारों सहित जनप्रतिनिधि गण आक्रोशित हो गए और पुलिस को सूचना दे दी।कुछ देर बाद पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी सहित 112 कोटा हॉस्पिटल पहुच गयी।पुलिस के हॉस्पिटल पहुचते ही पुलिस ने भी डॉ. अवधेश कुमार के खिलाफ पुलिस के स्टाफ से मुलाहिजा करने के दौरान दुर्व्यवहार किये जाने का आरोप लगाया।कोटा पुलिस के प्रधान-आरक्षक के द्वारा मामले को शांतिपूर्ण सुलझाने के लिए डॉ. को समझाया भी ।परन्तु डॉ अवधेश कुमार पुलिस-वालों से ही उलझ गए।यहा तक दबंग लाइव के वरिष्ट पत्रकार संजीव शुक्ला कोटा कांग्रेस के पदाधिकारी कुलवंत सिंह के द्वारा आराम से बात करने के लिए कहने पर भी अभद्रता-पूर्ण रवैया अपनाते हुए दुर्व्यवहार करने लगे।इसके बाद उपस्थित सभी लोगो के द्वारा कोटा एसडीओपी कार्यालय में जाकर एसडीओपी आशीष अरोरा की उपस्थिति में डॉ. अवधेश के खिलाफ लिखित शिकायत आवेदन के रूप में रूप में करते हुए, अवधेश कुमार के खिलाफ दंडात्मक-कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।जिस पर एसडीओपी कोटा के द्वारा कार्यवाही करने के लिए उपस्थित पत्रकारों सहित जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया गया।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210901-WA0005.jpg)
कारण कमजोर और विचलित मानसिक स्थिति तो नही?
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पदस्थ डॉ अवधेश कुमार का विवादों से गहरा नाता है।लगातार उनके दुर्व्यवहार की खबरें आती रहती है ।इसकी वजह से वे सुर्खियों में बने रहते हैं।विशेष कर पत्रकारों से उलझने में उनकी गहरी रुचि लगती है,क्योंकि एक पत्रकार से उलझकर लगभग सभी मीडिया माध्यमो के खबरों का हिस्सा आसानी से बना जा सकता है।पहले भी दो पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार कर काफी सुर्खियां बटोरी थी।अगर दुर्व्यवहार सुर्खियों में बने रहने के लिए है तब तक तो मामला सुरक्षित है। लेकिन कैंची उठाकर मारने जैसी घटना से किसी दिन किसी की जान पर बन सकती है।अपने उच्चाधिकारी और जनप्रतिनिधियों के सामने कैंची उठाकर किसी मरीज को मारने के लिए आगे बढ़ना कहीं न कहीं डॉक्टर साहब के मानसिक स्थिति के ठीक नही होने की ओर इंगित करता है।ऐसे में कमजोर और विचलित मानसिकता वाले डॉक्टर से मरीजों की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लग जाता है।किसी दिन किसी बड़ी घटना के घटने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210901-WA0006-1024x475.jpg)
लोगो मे आक्रोश, उठी कार्यवाही की मांग
मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के स्वास्थ-मंत्री के नाम कोटा प्रेस क्लब के पत्रकारों सहित पत्रकारों के संगठन के द्वारा डॉ.अवधेश कुमार के निलंबन सहित आपराधिक-मामला दर्ज करने के लिए एसडीएम कोटा को ज्ञापन सौंपा गया।इस पूरे मामले को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी के देवेंद्र कश्यप(कमलू), प्रदेश किसान उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह, एल्डरमैन जब्बार खान, रज्जब खान, आनंद अग्रवाल, आक्रोश त्रिवेदी, अज्जू बागड़ी, सहित एनएसयूआई युवक कांग्रेस के पदाधिकारी कांग्रेस-कार्यकर्ताओ में आक्रोश है।उनका कहनर्यआ है कि कार्यवाही नही होने पर आने वाले दिनों में डॉ.अवधेश के खिलाफ मोर्चा-खोलाा जायेेग।साथ ही कोटा प्रेस क्लब के वरिष्ट पत्रकारों में संजीव शुक्ला, हरीश चौबे, राकेश शर्मा, आरडी गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, डब्बू ठाकुर, प्रेम सोमवंशी, विकास तिवारी, सूरज गुप्ता, रमेश भट्ट, संजय बंजारे, अंकित सोनी, रोहित साहू, जितेंद्र भास्कर, सहित उपस्थित अन्य पत्रकार-गणों ने एक सुर में डॉ.अवधेश के खिलाफ शासन-प्रशासन के मातहतों से निलबंन सहित कानूनी-कार्यवाही करने की मांग की।कार्यवाही नही होने की दिशा में हॉस्पिटल के बाहर उक्त डॉ. के खिलाफ धरना प्रदर्शन की बात कही गई।
![](http://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2021/08/IMG-20210305-WA0050-1-1024x791.jpg)