तख़तपुर
भूपेंद्र कुमार
तखतपुर क्षेत्र के आवकारी निरीक्षक की दबंगई बढ़ती जा रही है।अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही के नाम पर लोगो को धमकाना और गाली गलौच के साथ मार पीट करना उसका शौक बन गया है।ताजा मामले में जुनापारा चौकी अंतर्गत जुनापारा में एक आदिवासी युवक को कार्यवाही के नाम पर जाति सूचक गाली देने और धमकाने की जानकारी सामने आई है।युवक ने आबकारी निरीक्षक के विरुद्ध चौकी में एफआईआर दर्ज कराया है।
आबकारी विभाग के अधिकारी मुकेश पांडेय ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए दबंगई दिखाकर आदिवासी युवक को जाति सूचक गाली देते हुए ।बिना सर्च वारंट के घर की तलाशी ली व शराब की एक बूंद भी ना मिलने पर आगे देख लेने की धमकी दी।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 20 अगस्त 2021 दिन शुक्रवार शाम 4:30 बजे के आसपास आबकारी विभाग की टीम जूनापारा पूर्व सरपंच प्रताप जायसवाल के दुकान नियति जनरल स्टोर एवं नियति क्लॉथ स्टोर पर पहुंची।दुकान में बैठे सोनू को पूछते हुए दुकान में काम करने वाले लड़के राजकुमार के बारे में पूछा। सोनू के द्वारा कारण पूछने पर अधिकारी मुकेश पांडेय द्वारा उसे भी धमकाते हुए तुम्हारे घर पर भी छापा पड़ेगा कहा गया।दुकान में काम कर रहे राजकुमार को साथ में लेकर उसके घर की तलाशी ली,जिसमें कुछ नहीं मिला।इससे क्षुब्ध घर की महिलाओं की उपस्थिति में ही राजकुमार को जातिगत गाली देते हुए शराब कहां छुपा रखा है बता कहकर धमकाते रहे पूरे गांव के हर घर की तलाशी ली।इसकी जानकारी मिलने पर गांव के लोग इकट्ठे हो गए।गांव में लोगों के आक्रोश पनपते देख आबकारी विभाग की टीम चली गई।आबकारी निरीक्षक के दुर्व्यवहार से घबराए राजकुमार ने लिखित आवेदन के साथ जूनापारा चौकी में सूचना दी ।आवेदन बताया गया है कि जिस तरह से आबकारी टीम देख लेने की बात कह कर गए हैं, भविष्य में झूठे मामले पर फसा देने की आशंका है।इससे आबकारी विभाग के अधिकारी के विरुद्ध मामला दर्ज करें एवं भविष्य में कार्यवाही करने से पहले निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।
युवा कांग्रेस नेता ने मनमानी का लगाया आरोप
आदिवासी युवक के साथ आबकारी निरीक्षक मुकेश पांडेय द्वारा जातिसूचक गाली देने और दुर्व्यवहार कर धमकी देने की जानकारी मिलने पर आबकारी निरीक्षक मुकेश पांडेय से युवा कांग्रेस नेता रामेश्वर गोस्वामी ने आरोप लगाया कि लगातार क्षेत्र में अवैध शराब माफियाओं को लेन-देन कर छोड़ दिया जाता हैं एवं गरीब असहाय बेकसूर युवा को प्रताड़ित करते हैं।अवैध शराब माफिया,आबकारी विभाग के संरक्षण में जोरो से फल फूल रहा है और आबकारी विभाग अपनी पीठ थपथपाने गरीब आदिवासियों के यहां छापा मारकर उन्हें धमकाते और अभद्रता करते हैं।
विवादों से है गहरा नाता
आबकारी निरीक्षक मुकेश पांडेय की दबंगई का विवादों से गहरा नाता रहा है।उनके द्वारा कार्यवाही के नाम पर लोगो से मारपीट करने धमकाने के कई मामले सामने आ चुके है।एक दो में तो स्वयं भी घायल हुए है। लेकिन दबंगई नही गयी है।ग्राम सोनबंधा में एक ग्रामीण युवक की बेरहमी से मारपीट करने को लेकर तख़तपुर थाने में भी मामला दर्ज है। इसी तरह कोटा क्षेत्र में भी उनके दबंगई के कई मामले चर्चा में रहे है ,जिनमे महिलाओ से दुर्व्यवहार के कारण उनकी टीम पर भी आक्रमण हुआ था,जिसमे वे और उनकी टीम घायल हो गए थे।