16 लाख का काम 16 महीने भी नहीं टिका, पहली बरसात में ही गिरने लगी भ्रष्टाचार की फाल्स सीलिंग।

बिलासपुर

ब्यूरो –

तख़तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीजीएमएससी द्वारा 16 लाख की लागत से बनाये गए तीन कमरे पहली बरसात भी नही सह पाये और इसकी फाल्स सीलिंग खराब होकर गिरने लगी है। कमरों का निर्माण फरवरी माह में ही वैक्सीनेशन के लिए कराया गया था।

तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण के लिए बनाए तीन कमरों में भ्रष्टाचार की परत पहली बारिश में ही उखड़ कर गिरने लगी है।ज्ञातव्य है कि केंद्र सरकार द्वारा बुजुर्गों और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो के टीकाकरण की घोषणा के बाद यहां पुराने स्टोर हाल को तीन कमरे बनाये गए थे ,जिसमें एक टीकाकरण कक्ष, एक रेस्ट रूम और एक स्टोर रूम बनाया गया था।तीनो कक्षो में टाइल्स सहित टीन के शेड और फाल्स सीलिंग का काम किया गया था ।लेकिन भ्रष्टाचार  और मिली भगत के कारण  टीन से पानी अंदर गिरने लगी और फाल्स सीलिंग महज कुछ दिन की ही बारिश में गिरने लगी है।निर्माण में लापरवाही और भ्रष्टाचार के चलते टीन से पानी फाल्स सीलिंग में गिर रहा है।

इसके कारण रेस्ट रूम का फाल्स सीलिंग प्लेट गिरने लगे है।जबकि जहाँ टीकाकरण कक्ष बनाया गया था।उस कमरे की दीवारों और फाल्स सीलिंग में सीलन आ गया है,और इस कमरे की फाल्स सीलिंग भी कभी भी गिर सकता है।अभी यहां बैठने वाले अकॉउंटेन्ट और अन्य कर्मचारियों को दुर्घटना का डर सताता रहता है।वही इसके लिए जिम्मेदार सीजीएमएससी के  इंजीनियर की मौत हो गयी है।जबकि बीएमओ इसके लिए सीजीएमएससी को ही जवाबदेह बता रहें है।वहीं फाल्स सीलिंग गिरने के कारण कमरे में रखे हजारों रुपये के फिजियो थेरेपी के उपकरण खराब हो गए है।सीजीएमएससी  द्वारा कराए गए इस गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य के लिए ठेकेदारों के ऊपर  स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी  किस प्रकार की कार्यवाही  करते है?यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।

विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. निखिलेश गुप्ता का कहना है कि जिस समय कमरे बनाये जा रहे थे उस समय हमने इसमे लेंटर डालने को कहा था ।लेकिन सीजीएमएससी के इंजीनियर ने अच्छा काम करने की दी थी।लेकिन वह टूट रहा है।पहले भी ऐसा हो चुका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *