लोगों की रोजी रोटी के साधन चुराकर कबाड़ करने वाले तीन आये पुलिस गिरफ्त में , दो पिकअप सहित लाखों का कबाड़ जब्त।

बिलासपुर

ब्यूरो –

तख़तपुर पुलिस ने कबाड़ी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए 14 लाख के सामान के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।उनके कब्जे से 10 टन कबाड़ और दो चोरी की गाड़ियां बरामद की है।

तख़तपुर पुलिस ने अवैध कबाड़ का कारोबार करने वाले के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए 10 टन कबाड़ और दो चोरी की गाड़ी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस कप्तान दीपक झा के निर्देश और रोहित कुमार झा के मार्गदर्शन में तख़तपुर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने अवैध कबाड़ के कारोबारियों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 14 लाख का सामान जब्त किया है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार झा से प्राप्त जानकारी के अनुसार तखतपुर की टीम के द्वारा संदिग्ध वाहनों तथा व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी । इस दौरान अशोक श्रीवास नामक संदिग्ध व्यक्ति मिला जिसे कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया की वह बाहर से चोरी कर लाए वाहनों को तख़तपुर में कबाड़ी हैदर अली एवं मोहम्मद अजहर के साथ मिलकर कटिंग कर कबाड़ के रूप में बेचता है । इसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तथा उनके निर्देशन में तखतपुर पुलिस टीम द्वारा कबाड़ियों के बेलसरी और लिदरी में स्थित गोदाम रेड कार्रवाई की गई । जिसमें मौके पर कटिंग हालत में रखे ट्रक का कबाड़ तथा भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार के वाहनों के पार्ट्स इंजन, स्क्रैप लोहे के अन्य सामग्री, बेंच, इलेक्ट्रिक एलुमिनियम , तार बरामद हुआ है । कुल कबाड़ लगभग 10 टन किमती लगभग ₹400000 एवं दो पिक अप कीमती लगभग 1000000 रुपए को गवाहों के समक्ष जप्त किया।इस तरह कुल 14 लाख का सामान जब्त किया गया।साथ ही आरोपीगण अशोक श्रीवास पिता पंचराम 27 वर्ष कलेजपारा तखतपुर,मोहम्मद अज़हर पिता कमरुद्दीन जिन्दरान 32 वर्ष तखतपुर,हैदर अली पिता कमरुद्दीन जिन्दरान 24 वर्ष तखतपुर को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।उक्त कार्रवाई में राश्मित कौर एसडीओपी कोटा, थाना प्रभारी तखतपुर मोहन भारद्वाज, एसआई संतोष यादव, सुनील यादव ,आरक्षक हेमंत पाल, शरद साहू, आकाश निषाद ,प्रशांत पांडे ,नंद कुमार यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

कवर्धा बेमेतरा से लाता था चोरी की गाड़ियां

मुखबिर की सूचना पर धरे गए संदेही अशोक श्रीवास ने पूछताछ में बताया कि वह तख़तपुर से दूसरे की गाड़ियों में लिफ्ट लेकर कवर्धा और बेमेतरा जाता था और वहां से मौका पाकर चार पहिया वाहनों को उठा लाता था।यह लाकर वह उसे अनये दो आरोपियों हैदर अली और मोहम्मद अज़हर के साथ कटिंग कर कबाड़ में बदल देता था और बेचता था।इनमे जो पुर्जे उपयोगों होते थे उन्हें अलग कर बाज़ार में बेच देते थे।इस तरह आरोपी किसी के सपनो और किसी की रोजी रोटी को उठाकर कबाड़ में बदल देते थे।

पुरानी गाड़ियों का कारोबार करता है अज़हर

कबाड़ के अवैध कारोबार के आरोप में गिरफ्तार किया गया मोहम्मद अज़हर दिखावे के लिए पुरानी गाड़ियों की खरीदी बिरकी का काम करता है।लेकिन अब पुलिस द्वारा खुलासा किये जाने पर उसका काला पक्ष और धंधा लोगो के सामने आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *