शराब बंदी ,बेरोजगारी भत्ता सहित सभी वादे निभाने को लेकर भाजयुमो का विधायक निवास के सामने धरना

तख़तपुर

ब्यूरो –

तख़तपुर भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्त्ताओ ने आज तख़तपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशिष सिंह के तख़तपुर निवास के सामने धरना दिया और जन घोषणा पत्र में किये गए वादों को निभाने की मांग करते हुए नारे बाजी की।इसके बाद पीसीसी सचिव आशिष सिंह को ज्ञान सौंपा।इस दौरान विधायक श्रीमती रश्मि आशिष सिंह अपने निवास के मौजूद नही थी।

तखतपुर विधानसभा में प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित साहू व श्रीमती हर्षिता पाण्डेय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के 70 कांग्रेसी विधायको के निवास में जाकर उनसे ढाई वर्ष पूर्व जो उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया था उसे पूरा करने की मांग की।समस्त विधायको को याद दिलाया कि गंगा जल की कसम खाकर उन्होंने शराबबंदी का वादा किया था।उसी क्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह के तख़तपुर निवास के सामने धरना दिया। इस अवसर पर अभिषेक चौबे ने कहा कि भूपेश बघेल जी अभी तो सवालों का ट्रेलर आया है, पिक्चर अभी बाकी है। महिलाएं पूछ रही हैं कब होगी शराबबंदी?किसान पूछ रहे हैं कब मिलेगा बकाया बोनस?युवा पूछ रहे हैं कब मिलेगा रोजगार व भत्ता?बुजुर्ग पूछ रहे हैं, कब मिलेगी पेंशन राज्य? सरकार अपने विफ़लता का ढाई साल पूर्ण कर चुकी है। वही भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने जनता के साथ छलावा किया है।प्रदेश की हर समस्या के लिए केंद्र सरकार के सामने हाथ फैलाती है।हमेशा अपनी जिम्मेदारी से बचना चाहती है।अपनी नाकामी का ढिकरा केंद्र के सिर फोड़ती है। घोषणा पत्र में कहें भी यह उल्लिखित नही किया गया है कि हम सारे वादे केंद्र सरकार के भरोसे कर रहे है।इसलिए प्रदेश की सरकार को चाहिए कि वह या तो वादे पूरी कर या फिर अपनी नाकामी आम जनता के सामने स्वीकार कर माफी मांगे।

इस अवसर पर जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जमकर राज्य सरकार के खिलाफ नारे बाजी की और वादा निभाने की मांग की।आखिर में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सचिव से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन पत्र सौंपा। ज्ञापन में युवा बेरोजगार को 2500 रुपये के हिसाब से 30 माह का 75000 रुपये तत्काल देने। शराबबंदी तत्काल लागू करने, बुजुर्गों के लिए जो पेंशन का वादा किया उसे तत्काल चालू करने, की मांग करते हुए अपने वादे निभाने छत्तीसगढ़ की जनता के साथ न्याय करने की मांग की गयी है ।प्रदेश कांग्रेस कमिटी सचिव आशिष सिंह ठाकुर ने भाजयुमो की मांगों को शासन तक पहुँचाने का शवासन दिया।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रौशन सिंह,जिला महामंत्री तिलक देवांगन, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रितेश सिंघल,अनमोल झा, केतन सिंह, सिद्धार्थ शुक्ला,राहुल सराफ,अभिषेक चौबे,तखतपुर मण्डल अध्यक्ष अजय यादव,कोमल सिंह ठाकुर पार्षद ,विजयपुर मंडल अध्यक्ष कामता कुलमित्र,गनियारी मंडल अध्यक्ष अभिलाष लोनिया सुनील साहू,जित्तू ठाकुर ,अंकित पाण्डेय, ओमकार सोनी,राकेश ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

पुलिस व्यवस्था मुश्तैद

भाजयुमो के प्रस्तावित धरने को देखते हुए प्रशासन किसी प्रकार का जोखिम नही लेना चाहता था ।इसके लिए पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था धरना स्थल पर को गयी थी।पुलिस किसी भो अप्रिय स्थिति को संभालने के लिए तैयार थी।यद्यपि भाजयुमो कार्यकर्ताओ की ओर से किसी प्रकार का कोई उग्र व्यवहार नही किया गया।धरना प्रदर्शन सौहार्द्रपूर्ण वातावरण और नारेबाजी के बीच ही समाप्त हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *