छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मोदी की घोषणा के दूसरे दिन घोषणा करते है- धरम लाल कौशिक

तखतपुर

ब्यूरो –

प्रधानमंत्री ने कोरोना काल मे गरीबो को जून तक का मुफ्त चावल देने की घोषणा की दूसरे दिन भूपेश बघेल ने भी जून तक चावल देने की घोषणा कर दी।फिर जब मोदी जी ने नवंबर तक चावल मुफ्त देने की घोषणा की तो दूसरे दिन भूपेश बघेल ने भी नवंबर तक राशान्त मुफ्त देने की घोषणा कर दी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल डेढ़ होशियार है वे मोदी की घोषणा के दूसरे दिन घोषणा करते है।उन्हें पता है केंद्र जो देगा उसे मैं अपना बता दूंगा।यह बात विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने गिरधौना में आयोजित एक दिवसीय धरना स्थल पर कार्यकर्ताओं और आमजन को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने आगे कहा कि 30 महीने की यह सरकार पूरी तरह असफल सरकार है।अपने चुनावी वादों के से किसी को भी पूरा नही किया है।बेरोजगारों को 25 सौ बेरोजगारी भत्ता नही दिया।स्वयं सहायता समूहों का कर्ज माफ नही किया।प्रदेश में शराब बंदी करना तो दूर आर्डर पर घृतक शराब पहुँचाने की व्यवस्था कर दी।इस तरह इस सरकार ने अपने को असफल साबित कर लिया है।वही मोदी जी ने पिछले सात साल में वह सब किया है जो 70 सालों में नही हुआ।धारा 370 हटाना, राम मन्दिर निर्माण, महिलाओ के स्वास्थ्य और सम्मान के लिए उज्ज्वला गैस दिया और शौचालय का निर्माण कराया।पीएम किसान सम्मान के जरिये प्रत्येक किसान को 6000 रुपये देना जैसे काम किये है।तखतपुर भारतीय जनता पार्टी मंडल तखतपुर के तत्वावधान में ग्राम गिरधौना में राज्य सरकार की वादाखिलाफी और ढाई वर्ष के असफल कार्यकाल के विरोध में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक उपस्थित हुए ।नेता प्रतिपक्ष ने इस अवसर पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए उपर्युक्त बाते कही।

कार्यक्रम को भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि श्रीमती हर्षिता पांडेय ने वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अनेंकानेक घटनाओं की ओर ईशारा करते हुए प्रदेश सरकार को महिलाओं की सुरक्षा में असफल और नकारा साबित किया। जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक जिला उपाध्यक्ष जीवन लाल पांडे तथा सकरी मंडल अध्यक्ष बी आर महोबिया ईश्वर देवांगन ने भी संबोधित करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को असफल और जनविरोधी निरूपित किया। कार्यक्रम में पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती नूरीता प्रदीप कौशिक झरोखा कश्यप सरपंच रमेश साहू प्रकाश पाटले सुरेश पांडे काशी देवांगन टिकेश्वर कौशिक सहित काफी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ जन मंच पर विराजमान रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा महामंत्री प्रदीप कौशिक ने किया और आभार प्रदर्शन प्रेमलाल सिंगरौल ने किया ।

इस अवसर पर अरुण कौशिक हरी राम सिंगरौल कृष्ण कुमार सिंगरौल संतोष गौरहा रतन सिंगरौल कौशल साहू सुखनंदन साहू राम कुमार सिंगरौल शैलेंद्र कौशिक विनोद कौशिक संतोष दुबे मनेद्र तिवारी कोमल सिंह ठाकुर अजय यादव तिलक देवांगन बसंत सोनी मांघी लाल सिंगरौल नारायण सिंगरौल गजाधर साहू निखिल कौशिक राजेंद्र कौशिक छेदी लाल सिंगरौल नरेंद्र यादव रतन सिंगरौल सहित काफी संख्या में ग्रामवासी और आसपास के गांव से भाजपा कार्यकर्ता और किसान तथा काफी तादात में युवा साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *