महिला मित्र के साथ प्लाट में समय बिताने आये युवक की हुई मौत, मामला हुआ दर्ज

तख़तपुर

ब्यूरो –

तख़तपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जोरापारा मोछ में महिला मित्र के साथ प्लाट में एकांत समय व्यतीत करने आये व्यक्ति की अचानक मौत हो गयी।इसकी सूचना महिला ने आस पास के लोगो को दी, जिन्होंने तख़तपुर पुलिस को सूचना दी।पुलिस में मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है।

पुलिस को सूचनाकर्ता एम के भारतीय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार तख़तपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया निवासी 40 वर्षीय राजू यादव पिता किशन यादव गांव में ही इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। गांव की ही एक महिला के साथ उसका प्रेम संबंध था।आज 12 बजे के आसपास दोनों कुछ समय साथ गुजारने के लिए बोदरी निवासी प्रकाश उपाध्याय के जोरापारा स्थित प्लाट में उसके रेगहा किसान सनत कौशिक से चाबी लेकर आये थे।यहाँ आने के लगभग आधे घंटे के बाद राजू के सीने में दर्द उठा तो वह पंप हाउस के करीब गया जहाँ गश खाकर गिर गया।उसे गिरते देख महिला मित्र उसके पास गई ।उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पास ही रहने वाले सूचनाकर्ता को बुलाकर लायी।एम के भारतीय ने आकर देखा तब तक राजू की सांसे उखड़ चुकी थी ।इसकी सूचना एम के भारतीय ने तख़तपुर पुलिस को दी।पुलिस ने आकर लाश का पंचनामा तैयार कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।तब तक दोनों के पारिवारिक जन आ चुके थे।मृतक के बड़े भाई ने बताया कि आज सुबह से ही मृतक को सीने में दर्द की शिकायत थी ,इसलिए दुकान नही खोलने की बात कही थी।मगर कुछ देर दुकान खोलने के बाद वह दुकान बंद कर कही चला गया था।वही महिला ने बताया कि वह किसी काम से तख़तपुर आई थी । रास्ते मे उसे मृतक मिला ।उन दोनों के बचपन से ही संबंध थे और कई बार इस प्लाट में आ चुके थे ।इसलिए आज भी उसके कहने पर आयी थी।मृतक अपनी मोटरसाइकिल को जोरा मोड़ में छोड़ कर महिला के स्कूटी में प्लाट पहुंचा था।साथ मे दोनों ने शराब पी और समय बिताया ।इसी दौरान मृतक राजू के सीने में फिर से दर्द शुरू हो गया और वह पम्प हाउस के पास गिर गया ।फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *