मुंगेली
सदाराम कश्यप –
कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा टूल किट को लेकर डॉ रमन सिंह और संबित पात्रा के विरुध्द दर्ज कराये गए एफआईआर पर भाजपा कार्यकर्ता उग्र हो गए हैं और थानों में जाकर गिरफ्तारी दे रहे हैं लेकिन शासन गिरफ्तार करने की हिम्मत नही कर पा रही है।ऐसी ही गिरफ्तारी के लिए मुंगेली विधायक और भाजपा युवामोर्चा के कार्यकर्ता जरहागंव थाने पहुंचे और अपनी गिरफ्तारी के लिए थाने के सामने धरने पर बैठे।
मोदी सरकार के विरुद्ध दुष्प्रचार के लिए बनाए गए कथित टूल किट को सामने लाने और सोशल साइट्स पर तीखी टिप्पणी के साथ वायरल करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता साबित पात्रा के विरुद्ध दर्ज कराये गए एफआईआर के विरुद्ध भाजपा ने विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है।आज मुंगेली विधायक पुन्नू लाल मोहले और भाजयुमो के जिला अध्यक्ष तरुण खांडेकर सहित भाजपा कार्यकर्ता जरहागांव थाने पहुंचे और विरोध जताते हुए स्वयं को गिरफ्तार करने के लिए कहा।मुंगेली विधायक पुन्नू लाल मोहले ने कहा कि किसी की साजिश का भंडाफोड़ कर आम जनता को बताने की बात पर एफआईआर दर्ज करना सीधे सीधे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है।भाजयुमो जिला अध्यक्ष तरुण खांडेकर के कहा कि यदि कांग्रेस सही है तो खुद को साबित कर ।इस तरह शासन प्रशासन का दुरुपयोग कर सच्चाई को दबाने का प्रयास कभी भी सहन नही किया जाएगा भाजयुमो ऐसे किसी भी अन्याय का पुरजोर विरोध करेगा।भाजपा कार्यकर्ताओं ने मांग किया कि यदि डॉ रमन सिंह के विरुद्ध ट्वीट के लिए एफआईआर दर्ज किया गया है तो हम भी उस टूलकिट का विरोध करते है ।हमे भी गिरफ्तार किया जाए। इस अवसर पर श्री पुन्नूलाल मोहले, तरुण खांडेकर जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा मुंगेली, जरहागांव मंडल अध्यक्ष नरेश पटेल, अश्वनी कश्यप महामंत्री मंडल जरहागांव ,बबलू साहू महामंत्री मंडल जरहागांव ,उमाशंकर साहू, श्रीकांत पांडेय जिला महामंत्री किसान मोर्चा राम साहू,राकेश बैस, तरुण साहू, अमित कश्यप ने थाने के सामने धरना दिया।