अनुकंपा नियुक्ति के लिए दस प्रतिशत का नियम शिथिल करने पर व्याख्याता संघ ने मुख्यमंत्री का जताया आभार।

बिलासपुर

ब्यूरो –

प्रदेश में मृत कर्मचारियों के आश्रितों को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति देने तथा दस प्रतिशत की सीमा शिथिल करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को मेल के माध्यम से ज्ञापन भेजा था। कैबिनेट की बैठक में निर्णय लेते हुए, ईकतीस मई 2022 तक दस प्रतिशत की सीमा को शिथिल किया गया है।इस निर्णय पर व्याख्याता संघ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताया है।

व्याख्याता संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला महामंत्री राजीव वर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम तथा अन्य कार्यों में प्रदेश के हजारों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, जिसमें कई कर्मचारी संक्रमण का शिकार हुए और उनकी मृत्यु हो गई ।विकट परिस्थिति में मृत कर्मचारी के आश्रित अनुकंपा नियुक्ति की बाट जो रहे थे । परिवार का आय का स्रोत भी बंद हो गया था ।इस समस्या के प्रति छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मेल से ज्ञापन देकर अवगत कराया था। प्रदेश के आज कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया है कि अनुकंपा कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए जो दस प्रतिशत पद आरक्षित है इस सीमा को 31 मई 2022 तक शिथिल करते हुए अनुकंपा नियुक्ति देने की कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया है ।इसका छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार माना है संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा सहित गोवर्धन झा, सुरेश अवस्थी, के के शर्मा,आर एन द्विवेदी,प्रहलाद नागरिया, जितेंद्र शुक्ला, विद्या सक्सेना,अभय मिश्रा,मोती चंद राय, अरुण साहू, अश्वनी शर्मा, शैलेन्द्र सोनी, राजेश पांडेय , वेद राम पात्रे, राजेश कुमार शर्मा, रमाकांत पांडेय, नरेंद्र पर्वत, रामचंद्र नामदेव, नीरज वर्मा, अरूण दुबे, पुष्प राज सिंह यादव, नरेंद्र सोनी, हेमन्त पाणिग्रही व्ही एन वैष्णव सहित अन्य ने इस निर्णय का स्वागत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *