कोरोना महामारी के संकट काल मे शासकीय अस्पताल बने है गरीबो के जीवन रक्षक – रश्मि सिंह

बिलासपुर

ब्यूरो

लोगो के स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति हमारी जवाबदारी को हम हर परिस्थितियो में पूरा करने का प्रयास करेंगे।इसी प्रयास का एक नमूना यह कोविड हॉस्पिटल है।कोरोना जैसी महामारी में क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य लाभ के लिए भटकना न पड़े इसलिए प्रयास कर इसे प्रारंभ किया गया है, जिससे क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।यह बातें तख़तपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाये गए नए ऑक्सीजनयुक्त 10 बिस्तर कोविड-19 हॉस्पिटल के शुभारंभ के अवसर पर कही।

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के इस भयावह स्थिति में शासकीय अस्पताल ही गरीबो के जीवन रक्षक बने है।पहले इसके लिए बिलासपुर जा कर भी इधर उधर पड़ता था ।उसके बाद भी बिस्तर मिल जाये इसकी कोई गारंटी नही थी ।इसे ही ध्यान में रखते हुए भूपेश सरकार द्वारा ब्लॉक लेवल पर कोविड हॉस्पिटल तैयार किये जा रहे है। आज यहाँ कोविड अस्पताल शुरू हो जाने से अब ऑक्सीजन युक्त बिस्तर की व्यवस्था के लिए लोगो को इधर उधर भटकना नही पड़ेगा।

आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन युक्त 10 बिस्तर के कोविड हॉस्पिटल का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक और संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह और जिला कलेक्टर सारांश मित्तर की उपस्थिति में हुआ।तख़तपुर क्षेत्र में कोरोना महामारी की लगातार फैलने और संक्रमितों के बड़ी संख्या में सामने से तखतपुर की विधायक श्रीमती रश्मि सिंह ने मुख्यमंत्री से विशेष पहल कर नगर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में कोरोना के लिए अस्पताल प्रारम्भ करने का अनुरोध किया और इसके साथ ही स्वयं भी प्रयास करने में जुट गई। इसका नतीजा यह हुआ कि आज 10 बेड से सुसज्जित आकसीजन सिलेंडर सहित हॉस्पिटल पूरी तरह बनकर तैयार हो गया।इसी का आज शुभारम्भ हुआ।इस हॉस्पिटल को शुरू करवाने के साथ ही विधायक श्रीमती रश्मि सिंह ने 10 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर भी दान किया।इस अवसर पर पीसीसी सचिव आशिष सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारियों को शुभकामनाये देते हुए,यहां भर्ती होने वाले सभी मरीजो के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ होने की बात कही।इस अवसर पर एडीएम नूपुर राशि पन्ना, एस डी एम आनंद रूप तिवारी, एसडीओपी स्नेहिल साहू, तहसीलदार भूपेंद्र जोशी, सी एम ओ श्रीमती शीतल चंद्रवंशी, थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज,आर के अंचल ,डॉक्टर सुनील हंसराज, डॉ प्रमोद श्रीधर, डॉक्टर निशा ब्रोकर, रितिक डेलियल,लक्ष्मी जयसवाल ,बीपीएम केसर सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *