राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया अपने अपने घर मे धरना

तख़तपुर

गोविंद सिंगरौल

कोरोना महामारी के कुप्रबंधन और प्रदेश में प्रशासन पर दवाओं और आवश्यक वस्तुओं की काला बाजारी पर रोक लगाने में नाकामी का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में अपने अपने घर के बाहर तीन घंटे का धरना प्रदर्शन किया।इस दौरान प्रदेश सरकार की विफलता को इंगित करते पोस्टर हाथ मे उठाये रखे।बिलासपुर और तख़तपुर में भी भाजपा कार्यकर्ताओ ने धरना दिया।इनमे प्रमुख रूप से सांसद अरुण साव और महिला आयोग सलाहकार हार्षिता पांडेय अपने निवास में धरने पर बैठे।

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देश पर आज पूरे छत्तीसगढ़ में भापजा कार्यकर्ताओ ने दोपहर दो बजे से पांच बजे तक तीन घंटे का धरना प्रदर्शन किया।अपने अपने निवास स्थान में किये गए इस धरना प्रदर्शन का उद्देश्य प्रदेश सरकार की कोरोना महामारी से निपटने के विफलता और दवाओं और आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी पर रोक लगाने में प्रशासन की नाकामी का विरोध करना था।बिलासपुर सांसद अरुण साव और राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार हर्षिता पाण्डेय ने अपने बिलासपुर स्थित निवास में धरना दिया। इनके अलावा तख़तपुर विधानसभा में भी चारो मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी अपने-अपने निवास पर धरना दिया।

इस अवसर पर सांसद अरुण साव ने कहा कि कोरोना के प्रबंधन में विफल प्रदेश सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है और अपनी नाकामियों का ढिकरा केंद्र सरकार के सर पर फोड़ना चाहती है।केंद्र सरकार से जो मदद मिलनी चाहिए थी वह उपलब्ध कराया जा रहा है।मगर प्रदेश सरकार धरातल पर उसका उपयोग नही कर पा रही है।इमेरजेंसी दवाओं की कालाबाजारी नही रुक रही है।भूपेश बघेल कोरोना मरीजो को बेड और ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं।जागो भूपेश बघेल जी प्रदेश की जनता कोरोना के कारण मौत के मोह में समा रही है और आप आरोप प्रत्यारोप का खेल, खेल रहे हैं।

श्रीमती हर्षिता पांडेय ने बताया कि प्रदेश स्तर पर भाजपा ने हल्ला बोल -एक दिवसीय धरना का आह्वान किया था।
इसके तहत तखतपुर विधान सभा मे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ स्वास्थ्य सेवा की कमी से परेशान नागरिकों द्वारा भी सैंकड़ों लोगों अपने घरों के सामने धरना दिया गया। तखतपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहद कमी है। आज तक एक कोविड सेंटर भी स्थापित नही हो सका है। जांच किट नही है, दवाइयां नही हैं, ऑक्सीजन नही है और इन सबके बढ़कर कोई सुनवाई भी नही है। जनता इलाज के लिए दर दर भटक रही है। कोविड से निपटने में प्रदेश सरकार की अदूरदर्शिता और आपसी खींचातानी का खामियाजा जनता भुगत रही है।श्रीमती हर्षिता पाांडेय ने कहा कि भूपेश सरकार की असफलता, ऑक्सीजन एवं बेड की कमी तथा दवाइयों की कालाबाज़ारी का विरोध आज समस्त तख़तपुर वासियों ने विजयपुर,तखतपुर, गनियारी एवं सकरी में धरना देकर किया है।

इन्होंने भी दिया धरना

घनश्याम कौशिक,जीवन पाण्डेय,दीपमाला कुर्रे,राकेश चन्द्राकर ,नरेन्द्र कोसले,नूरीता कौशिक,अनवर खान,उपेन्द्र खुराना,बिहारी साहू,अभिजीत पाण्डेय ,दिलीप श्रीवास,तिलक देवांगन एवं मंजू सिंह ठाकुर ,श्रीमती प्रतिमा काशी देवांगन, उत्तर कश्यप, मोहित गोस्वामी,ए के मजूमदार सुनील यादव, ओम कश्यप,अनुभव शुक्ला ,रामनारायण भारद्वाज,राकेश यादव,अशोक कौशिम, सुनील साहू ,संतोष कश्यप,बी आर मोहोबीया,विश्वनाथ पटेल,अजय यादव,नैनलाल साहू,ऋषि मुनि पटेल ,हरीश तिवारी,दिनेश साहू,सुधीर वर्मा,अश्विनी साहू,प्यारेलाल जयसवाल,टिकेश्वर कौशिक ने भी अपने अपने निवास के सामने धरना दिया उक्त जानकारी महामंत्री प्रदीप कौशिक ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *