बिलासपुर
ब्यूरो –

काव्य भारती कला मण्डल के वरिष्ट कलाकार,म्यूज़िक डायरेक्टर, गीतकार,संगीतकार सेवानिवृत्त शिक्षक नगर स्थित कुडुदण्ड निवासी विनोद श्रीवास्तव का आज कोरोना की लम्बी बीमारी से निधन हो गया।

काव्य भारती संस्था के संस्थापक मनीष दादा के सहयोगी जो दादा की आँख देखकर ही मयुजिक कम्पोज़ कर देते थे ।खुद उन्होंने सैकड़ों गीतों में अपनी आवाज़ भी दी है ।अब वो हमारे बीच नहीं रहे। उनके निधन पर काव्य भारती परिवार के वरिष्ट साथी डॉ विजय सिन्हा,डॉ प्रभाकर पांडेय, संस्था के अध्यक्ष पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,डॉक्टर अजय पाठक,श्रीमती रत्ना मिश्रा,डॉ सुप्रिया भारतीयन,उर्मिला श्रीवास्तव,डॉ उषा किरण बाजपेयी,भारती भट्टाचार्य,मंगला देवरस ताई,आदिगौरव गुलहरे,सोम शर्मा,अखिलेश बाजपेयी,डॉ अजय श्रीवास्तव,बाबू राम शास्त्री सविता कुशवाहा,संधिया शुक्ला,अजिता मिश्रा
निवेदिता सरकार,राजेश अग्रवाल,ब्रिजेश शास्त्री,श्रीपागे,अचिन्त्य बोष,रिंकु मित्रा आदि साथियों ने उन्हें स्मरण कर भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की ।
