मोछ संकुल अंतर्गत हाई स्कूल की 198 छात्राओं को किया गया साईकल वितरण।

  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

तख़तपुर

गोविंद सिंगरौल

तखतपुर विकासखंड के ग्राम मोछ में मोछ संकुल की छात्राओं को 06 अप्रैल दिन मंगलवार को सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत कक्षा 9वी की छात्राओं को सायकल वितरण शाला विकास समिति मोछ के अध्यक्ष बी. आर. सिंगरौल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर बी. आर. सिंगरौल ने कहा बेटियों के कंधे पर सारा संसार टीका है ,क्योंकि बेटियां पढ़-लिखकर शिक्षित होगी तो पहले अपने मायके को सभ्य करेंगी शिक्षित करेंगी फिर शादी होने बाद अपने ससुराल वालों का मान बढ़ाएगी। अपने बच्चों को

अच्छी शिक्षा देगी, अपने परिवार, समाज , को सभ्य बनाएगी।इसलिए बेटियों को बच्चों के बराबर बल्कि उससे ऊपर की शिक्षा मिलनी चाहिए। सरकार हर तबके के लोगों तक शिक्षा पहुंचे हर परिवार शिक्षित हो इस उद्देश्य से बच्चों को मुफ्त में प्रवेश,भोजन, गणवेश, पुस्तक, खेल कूद की सामाग्री, स्कालरशिप व विभिन्न योजनाओं से जोड़कर शिक्षा देने का प्रयास कर रही है! इसी प्रकार सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत सभी बच्चियों को निशुल्क सायकल भी वितरण किया जा रहा है ,जिससे बच्चियां समय पर स्कूल तक पहुंच सके। आजकल बेटियाँ अनेक क्षेत्रों में अपने कौशल का प्रदर्शन कर रही हैं! ग्रामीण क्षेत्रों में हाई स्कूल दूर में होने के कारण व आवागमन के साधन के अभाव में बच्चियां पढ़ नही पाती थी मिडिल स्कूल के बाद पढ़ाई बंद हो जाता था पर अब ऐसा नही होगा बच्चियां अपने मन माफिक विषय चयन कर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी। कुल 198 बच्चियों को सायकल वितरण किया गया। वहीं कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल , स्कूल स्टाफ, भोलू सिंगरौल(जनपद सदस्य प्रतिनिधि), संतोष सिंगरौल(सरपंच) ग्राम पंचायत मोछ, शाला विकास समिति सदस्य श्री बदन लाल नवरंग, शिवकुमार ध्रुव, प्रेमलाल सिंगरौल, छत्रपाल सिरसो, सुनीता सिंगरौल, विजय यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *