बिलासपुर
ब्यूरो

रायपुर । आज भारत माता को ज़हरीली विचार धारा से ख़तरा है,ज़हरीली विचार धारा भारत का विभाजन कर रही है राष्ट्रवाद का झूठा ज़हर पिलाया जा रहा है सेवादल विचारधारा की लड़ाई लड़ेगा वो डण्डे से तोड़ेंगे हम झण्डे से जोड़ेंगे राष्ट्रीय विशारद सेवादल शिविर के उदघाटन अवसर पर रायपुर स्थित चंपारन में सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने कही उन्होंने बतलाया कि हमारा गौरव साली इतिहास रहा है तीन गाँधी की क़ुर्बानी हमने दी है आज देश को तीन मोदी ने डस लिया है हम ज़हर निकालने वालों की फौज खड़ी करेंगे ।

मुख्य अतिथि अमरजीत भगत मंत्री छ ग शासन ने कहा कि सेवादल देश में अपने कर्तव्य परायण के लिये जाना जाता है अन्याय के विरुद्ध लड़ने वाला संगठन है बस अपनी जगह खड़ा भर हो जावे दुश्मन का हौसला पस्त हो जावेगा जो अंग्रेजो की मदत करते थे राष्ट्रवाद की परिभाषा बता रहें है सेवादल नव निर्माण का कार्य कर प्रत्येक कांग्रेस जनो को प्रशिक्षित करने का संकल्प लें । उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुये मोर्चा प्रकोष्ट के प्रभारी पूर्व विधायक गरमुख सिंग होरा ने कहा कि राष्ट्र ध्वज को घर घर लेकर जाना होगा आज देश को बचाने आपकी आवश्कता है प्रशिक्षण जरुरी है । प्रदेश कांग्रेस के महासचिव चन्द्र शेखर शुक्ला ने कहा कि सेवादल कांग्रेस की रीढ़ की हडडी है इस प्रशिक्षण के मंथन से जो निकलेगा वहीं हमारी धरोहर होगी जो शिथलता आइ है उसे दुबारा मज़बूत करना होगा हम संकल्पित है ।

सेवादल के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी (प्रभार म प्र)ने सेवादल संगठन की भावी योजना,नेतृत्व निर्माण,सेवाकार्य,संगठन निर्माण कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी उनके द्वारा आकर्षित जय हिंद ताली,वन्दे मातरम् ताली,भारत माता ताली बजवाकर प्रशिक्षार्थियो का मन मोह लिया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ वन्दे मातरम् गीत व संस्थापक डॉ एस एन हार्डिकर जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित माल्यापर्ण से प्रारम्भ हुआ शिविराधिपति राष्ट्रीय सचिव (प्रभार छ ग)प्रताप नारायण मिश्रा ने शिविर रिपोर्ट व प्रशिक्षण की जानकारी दी । सेवादल के प्रदेश मुख्य संगठक अरुण ताम्रकार ने पधारे अतिथि का सूत की माला से स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया कर स्वागत उदबोधन दिया ।कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष पांडेय अति.मुख्य संगठक व आभार कार्य अधिनायक देवेन्द्र शर्मा ने किया राष्ट्रगान से कार्यक्रम समाप्त हुआ ।
यह राष्ट्रीय विशारद दस दिवसीय शिविर 15 मार्च से 24 मार्च तक चलेगा जिसमें संगठन के राष्ट्रीय प्रशिक्षक सुरेश शर्मा,किरण मोरे,देवेन्द्र शर्मा,अशोक क्रांतिकारी,पवन चौधरी,आदि द्वारा बोद्धिक,व्यावहारिक,शारीरिक,प्रशिक्षण दिया जावेगा जिसमें देश भर से चयनित 250 भाई बहन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है ।
