कलश यात्रा के साथ अखिल भारतीय मानस सम्मेलन का हुआ शुभारम्भ।

  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

तखतपुर

ब्यूरो –

तखतपुर में अखिल भारतीय रामचरित मानस समिति और नगर वासियों के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला अखिल भारतीय मानस सम्मेलन आज से शुरू हो गया।आयोजन का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ।14 मार्च से 22 मार्च तक चलने वाले इस आयोजन में दिन में श्रीमद्भागवत कथा और सांयकाल से मध्यरात्रि तक रामकथा पर प्रवचन होगा।

अखिल भारतीय रामचरित मानस समिति द्वारा नगर वासियों के सहयोग से आयोजित होने वाले अखिल भारतीय मानस सम्मेलन का शुभारंभ नगर में कलश यात्रा निकालकर हुआ।14 मार्च से शुरू हो रहे इस आयोजन में आज कलश यात्रा निकाली गई।नगर की सभ्रांत महिलाएं अपने सिर पर कलश उठाये कतारबद्ध हो नगर के मुख्य मार्ग पर निकली तो पीत वस्त्र धारण किये महिलाओ की एक लहर सी उठ गयी, जिससे नगरवासियों के मन मे राम भक्ति की हिलोरें उठने लगी।कलश यात्रा सांस्कृतिक भवन परिसर  से ,टिकरीपारा हनुमान मंदिर से होते हुए मंडी चौक, संगम नगर, पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पहुंचा। कलश यात्रा देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे ।

आज से शुरू हुए और अलगे नौ दिनों तक चलने वाले इस अखिल भारतीय मानस सम्मेलन में प्रतिदिन दिन में 3 बजे से श्रीमद्भागवत कथा का प्रवचन पंडित यज्ञेश मिश्र के श्रीमुख से उद्धरित होगा ।वहीं संध्या बेला में 7 बजे से मध्यरात्रि तक देश भर के अलग अलग क्षेत्रो से आये मानस प्रेमी प्रवचनकर्ताओं द्वारा श्रीराम चरित पर प्रवचन किया जाएगा ।इनमे प्रमुख रूप से कपिल शर्मा, रामजी रामायणी,राजकुमार बाजपेयी, रामकृष्ण का प्रवचन अलग अलग दिनों में होगा।आज की कलश यात्रा में आयोजन के मुख्य यजमान श्रीमती माधुरी दुबे , अशोक दुबे के साथ रोहन सिंह ठाकुर, जुगल किशोर पांडेय, अनिल कुमार पाठक, लक्ष्मी गुप्ता, महेंद्र पांडेय रामशरण पांडेय, अनिल सिंह ठाकुर,लता जयसवाल, कोमल सिंह ठाकुर, अजय यादव,संजय निर्मलकर, तिलक देवांगन सीजी दीक्षित ,शिव कुमार ठाकुर, महेश सिंह ठाकुर, जय सिंह तिलक देवांगन, विशाल विश्वकर्मा, केसर सिंह ठाकुर, रोशन ठाकुर ,संजू ठाकुर, नोहर ठाकुर, भूलेश्वर पटेल, नितेश पटेल बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *