बिलासपुर
ब्यूरो –
तीन महीने पहले सकरी थाने में मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज कराने वाले प्रार्थी ने खुद ही अपनी मोटरसाइकिल को खोज भी लिया और चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले भी कर दिया।तीन महीने में पुलिस चोर का कोई सुराग नही लगा पाई थी और प्रार्थी ने मोटरसाइकिल मिलने की आस भी छोड़ दी थी।लेकिन किस्मत ने साथ दिया तो मोटरसायकिल और चोर दोनों हाथ आ गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नयागांव मचखण्डा निवासी राजकुमार सूर्यवंशी पिता स्व मया राम 31 दिसंबर को अपने जीजाजी महेश राम से मिलने मोटरसायकिल सुपर स्प्लेंडर क्रमांक सीजी 10 सीए 3219 से मटियारी आया था।घर के बाहर पार्क कर वह अंदर गया था।वापस जाने के लिए बाहर आया तो देखा मोटरसाइकिल गायब है।खुद खोजबीन करने के बाद अंततः सकरी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।तीन महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नही लगा। लेकिन राजकुमार की किस्मत अच्छी थी कि उसे अपनी मोटरसाइकिल मिल भी गयी और चोर भी हाथ आ गया।
ऐसे मिली मोटरसाइकिल और पकड़ा गया चोर
चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के तीन महीने बाद भी कुछ पता नही चलने पर राजकुमार ने मोटरसाइकिल मिलने की आस छोड़ दी थी।लेकिन उसके भाग्य ने साथ दिया और अचानक उसे अपनी मोटरसायकिल दिखी तो वह उसे पहचान गया। दरअसल मंगलवार को राजकुमार अपनी पत्नी के साथ अपने भांजे को देखने सिम्स आया था।पत्नी को उतार कर वह जिस मोटरसाइकिल में सिम्स आया था उसे खड़ी करने पार्किग में गया तो संयोगवश उसकी नजर वही खड़ी एक अन्य मोटरसाइकिल पड़ी ।वह मोटरसाइकिल हूबहू उसकी चोरी हुई मोटरसाइकिल की तरह दिख रही थी।उसने नंबर देखा तो स्पष्ट हो गया कि वह उसी की मोटरसाइकिल है।इसके बाद उसने बात की चर्चा वहां सुरक्षा में लगे गार्ड से की ।अब राजकुमार और गार्ड दोनों वही खड़े होकर चोर का इंतजार करने लगे।लगभग एक घंटे की प्रतीक्षा के बाद चोर मोटरसायकिल लेने आया।तो राजकुमार ने उसेनपजद लिया और गार्ड की सहायता से सिम्स चौकी पुलिस को दे दिया।इस तरह राजकुमार ने अपनी चोरी हुई मोटरसाइकिल खुद ही खोज निकाली और चोर को भी पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।लेकिन मोटरसाइकिल को पाने के लिए राजकुमार को कागजी कार्यवाही होने तक और प्रतीक्षा करनी होगी।