तखतपुर
ब्यूरो –
तखतपुर जनपद के ग्राम पंचायत खटोलिया के एक किसान के खलिहान में रखे 15 एकड़ के पैरावट में अचानक आग लग गयी।जिसे गांव वालों ने बुझाने का प्रयास किया ।किन्तु हवा और पैरै के सूखे होने के कारण आग तेजी से सभी पैरावट में फैल गयी।प्राप्त जानकारी तक अग्निशमन यंत्र गांव तक नही पहुंचा है।किसी प्रकार के जन या संपत्ति की हानि होने की कोई सूचना नही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तखतपुर जनपद के ग्राम पंचायत खटोलिया में द्वारिका कश्यप के खलिहान में रखे पैरावट में अचानक आग लगा गई ,जिसे देखते ही बुझाने का प्रयास किया गया।किन्तु आग के तेजी से फैलने के कारण किसी की हिम्मत आग बुझाने की नही हो पाई।इसकी एक वजह खलिहान में रखे पैरे का सूखा होना और हवा का चलना भी था,जिसके कारण आग और तेजी से फैल गया।आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गयी लेकिन समाचार लिखे जाने तक दमकल नही पहुंचा था।इस बीच उस खलिहान में रखे लगभग 15 एकड़ का पैरावट जलकर राख हो गया।राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी को कोई नुकसान नही हुआ।आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है।