तख़तपुर
ब्यूरो –
यदि आप अपने जीवन मे प्यार, भाईचारे साम्प्रदायिक सद्भाव और समानता का भाव ले के चलेंगे तो निश्चित ही आपका जीवन सफल और गौरवपूर्ण रहेगा ।कोरोना ने लोगो के बीच दूरी बढा दी है।लेकिन मैं यही कहूंगा मुंह पर मास्क रहे वह जरूरी है लेकिन बोल में मिठास होना भी जरूरी है।सोशल डिस्टेंस का पालन करिए लेकिन आत्मिक दूरियों को नही आने दीजिए । यहां मैं अपने आप को कोई बड़ा नेता या विधानसभा अध्यक्ष समझकर नही आया हूँ।मैं यहाँ अपने आप को आप सब लोगो का बड़ा समझकर आया हूँ। यह बातें विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने जेएमपी कॉलेज ग्राउंड में स्वर्गीय बलराम सिंह ठाकुर की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही।उन्होंने आगे कहा कि हार जीत अपनो के कारण ही होती है मैं10 चुनाव लड़ा 5 सांसद और 5 विधायक का 4 बार विधायक बना और तीन बार सांसद कभी जीते तो कभी हारे।दोनो में अपनाओ का ही हाथ रहा।जब जीते तो व्यस्तता की वजह से अपनो को समय नही दे पाए तो हार गए और जब हारे तो अपनो के बीच फिर से सक्रिय रहे तो जीते भी।यह जीवन भी खेल की तरह ही है।समय और परिस्थिति के अनुसार लक्ष्य की प्राप्ति के लिये रणनीति तैयार कर काम करना पड़ता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजस्व और आपदा मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा कि हम लोग भी स्वर्गीय बिसाहूदास महंत की स्मृति में फुटबॉल प्रतियोगिता करते रहे है।इस तरह से अपने पूर्वजों और उनकी स्मृतियों को जीवित रखा जाता है।यह आयोजन भी उसी कड़ी में एक हिसा है।कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमिटी ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने किया जबकि आभार प्रदर्शन बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने किया।
स्व. बलराम सिंह की स्मृति में 15 जनवरी से शुरू हुए विधानसभा के अन्तरपंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज निर्णायक मैच खेला गया।128 टीमो की भागीदारी से खेली गयी इन प्रतियोगिता में सकरी और पेंडारी के बीच खिताबी मुकाबला हुआ ,जिसमे सकरी ने पेंडारी को 53 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया।प्रतियोगिता में विजेता बनने पर सकरी की टीम को एक लाख का वही उपविजेता पेंडारी को 51 हजार की पुरुस्कार राशि के साथ ट्रॉफी भी प्रदान किया गया।इस अवसर पर संसदीय सचिव और आयोजक श्रीमती रश्मि आशिष सिंह पीसीसी सचिव आशिष सिंह , अशोक अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान, बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय, प्रमोद नायक, आईजी बिलासपुर रेंज रतनलाल डांगी,मंचस्थ रहे। उनके अलावा इस आयोजन में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।