तख़तपुर में होगा कल से कोरोना का टीकाकरण, संसदीय सचिव ने पूजा कर बीएमओ को सौंपे वैक्सीन!

तख़तपुर

ब्यूरो – तख़तपुर में 25 जनवरी से कोरोना का टीकाकरण प्रारम्भ हो जाएगा ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की वैक्सीन पहुंच चुकी है।आज संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशिष सिंह ने पूजा कर वैक्सीन बीएमओ के सुपुर्द किया।कल 50 लोगो का टीकाकरण किया जाएगा।इसके पहले बिलासपुर के छः केंद्रों में टीकाकरण किया जा रहा था।

कोरोना की वैक्सीन की पहली खेप तख़तपुर पहुंच गई है,और सोमवार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्यकर्मियों को टिका लगाने का काम शुरू हो जाएगा।आज तख़तपुर विधायक और संसदीय सचिव रश्मि आशिष सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे वैक्सीन के 300 डोज के पहली खेप की पूजा कर बीएमओ डॉ निखिलेश गुप्ता के सुपुर्द किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना काल हम सभी के जीवन का सबसे कठीन काल था।इस दौरान हम सब ने बड़े धैर्य का परिचय दिया है।जरूरी सावधानियां भी बरती है।अब प्रदेश में टीकाकरण शुरू हो गया है ।यह सुरक्षित है और इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है ।लेकिन टिका लगने के बाद भी हमे कोरोना के लिए बरती जाने वाली सभी सावधानियों का ध्यान रखना है और उसे व्यवहार में बनाये रखना है।जिन लोगो मे मन में इसके प्रति भ्रांतियाँ है वे कोरोना हेल्पलाइन और स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर सही जानकारी पा सकते हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन का 300 डोज प्राप्त हुआ है।इसमे प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा।सोमवार को 50 लोगो को टीका लगाया जाएगा।टीकाकरण की शुरुआत स्वयं बीएमओ डॉ निखिलेश गुप्ता को लगाकर किया जाएगा।

इस अवसर पर यह रहे उपस्थित

जिला पंचायत सभापति जितेंद पांडेय,नगर पालिका उपाध्यक्ष वंदना ठाकुर, काँग्रेस जिला महामंत्री मुन्ना श्रीवास, नगर कांग्रेस अध्यक्ष बिहारी देवांगन,टेकचंद कारड़ा, लवली हूरा , बंटू हूरा, लक्ष्मी यादव,सुरेश ठाकुर,चन्द्रप्रकाश देवांगन,सुनील आहूजा,ओमप्रकाश निर्मलकर,संजय गुप्ता,अजय लूथर, शिवेंद्र कौशिक,घनश्याम जांगड़े,बसंत गुप्ता,सुखदेव कुर्रे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *