हार से ही अंकुरित होकर निकलता है जीत का बीज- बीसीसी अध्यक्ष रामचंद्र साहू

जरहागांव

सदाराम कश्यप

हार और जीत ज़िंदगी के अहम पहलू है।यह केवल खेल पर ही लागू नही होता है।हमारी ज़िंदगी भी सफलता और असफलता का मिला जुला लेखा जोखा है।हमे जीत या सफलता मिलने पर घमंड नही करना चाहिए और हार या असफलता पर निराश नही होना चाहिए।हार की ज़मीन से ही सफलता के बीज का अंकुरण होता है।यह बात जरहगांव ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रामचन्र्द साहू ने फुलवारी में आयोजित राज्य स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कही।

मुंगेली जिले के फुलवारी में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामचन्द साहू बतौर मुख्यातिथि के रूप उपरोक्त उद्गार व्यक्त किये।उन्होंने आगे कहा कि हार और जीत मायने नही रखता मायने रखता है आपका प्रयास और उसका विश्लेषण।हार और जीत दोनो हीं परिस्थितियो में विश्लेषण करना चाहिए ।जहां पर गलतियां हुई हो उन्हें सुधार करने का प्रयास करते हुए और बेहतर प्रदर्शन करने की रणनीति बनानी चाहिए ।यह एक निरंतर चले वाली प्रक्रिया है।आज की विजेता टीम को मेरी तरफ से बहुत बहुत बधाई और शुभकामना। उपविजेता टीम भी बधाई के पात्र है उन्हें भी बधाई उनके कारण ही आज की प्रतियोगिता शानदार रही । इस राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम करपीहा ,द्वितीय सिलतरा,तृतीय पुछेली,चतुर्थ सराइसेत ने स्थान हासिल किया ।जिन्हें अतिथियों के द्वारा नगद राशि एवं शील्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जनपद सदस्य लोकेश सिंह बिसेन, जनपद सदस्य प्रतिनधि संजय सोनवानी, कांग्रेसी कार्यकर्ता विनय यादव,कन्हैया धुरी,आयोजन समिति के सदस्य समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *