हाथी के दांत बन चुके वाटर एटीएम के रख रखाव में एजेंसी कर रही लापरवाही,सीएमओ ने जारी किया नोटिस।

तख़तपुर

ब्यूरो –

तख़तपुर नगर पालिका में दो जगह स्थापित वाटर एटीएम के रखरखाव में जवाबदार एजेंसी के द्वारा ध्यान नही देने की वजह से केवल दिखावे की वस्तु बनकर रह गया है।इसके लिए नेता प्रतिपक्ष द्वारा पत्र लिखकर संज्ञान में लाये जाने के बाद सीएमओ तख़तपुर के द्वारा संबंधित एजेंसी को नोटिस जारी किया गया है।

पूर्व वर्ती छ ग सरकार द्वारा 40 लाख रूपया खर्च कर नगर में लगाए गए 2 नग वाटर एटीएम मेंटेनेंस एजेंसी और विभागीय उदासीनता के कारण लोगो को लाभ नही मिल पा रहा है। नेता प्रतिपक्ष देवांगन ने पत्र लिखकर सीएमओ का ध्यान आकृष्ट कराया है। श्री देवांगन द्वारा सौपे ज्ञापन में बताया है कि नगर पालिका तखतपुर में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के मद्देनजर तत्कालीन राज्य सरकार द्वारा लोगो को नाममात्र के दर में फ़िल्टर पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 02 नग वाटर एटीएम लगाया गया है।जिसमे से पहला तखतपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं दूसरा शहीद भगत सिंह बस स्टैंड में स्थापित किया गया है। निकाय सरकार की उदासीनता और मेंटेनेन्स एजेंसी को खुली छूट दिय्य जाने के परिणाम स्वरूप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का 04 माह से तथा बस स्टैंड का 10 दिनों से बंद है। जिसके कारण जरूरत मंद नगर वासी शुद्ध पेयजल हेतु महंगे बॉटल एवं जार खरीद कर पीने को मजबूर है।भाजपा पार्षद दल द्वारा सौपे ज्ञापन उल्लेख किया गया है कि पूर्व शासन द्वारा 40 लाख व्यय कर राइट वाटर साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को एटीएम लगाने तथा सम्पूर्ण मेंटिनेंस का दायित्व निर्धारित करने के बाद भी कंपनी के द्वारा सेवा में कमी कर आमजन को शुद्ध पेयजल से वंचित किया है। जिस पर निकाय भी मूकदर्शक बनी रही। भाजपा पार्षदो के द्वारा आपत्ति करते हुए मांग किया गया है कि कंपनी द्वारा करार सेवा में कमी के सम्बंध में प्रस्ताव पारित कर मामले को राज्य सरकार के संज्ञान में लाया जाए। कंपनी की निकाय में जमा 4 लाख रुपये को भुगतान के बदले राजसात करते हुए ,पृथक से अर्थदंड लगाये। गत 03 वर्षों से स्थापित केंद्र के पानी मे मौजूद मिनरल एवं टीडीएस की जांच एवं जल की गुणवत्ता का भौतिक सत्यापन नही किये जाने की मांग की थी।पुनः कंपनी पर पेनाल्टी के साथ ही तत्काल सुधार करने व सुचारू एवं नियमित रखरखाव बाबत ठोस कार्यवाही की मांग किया गया है।ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला योजना समिति सदस्य एवं नेताप्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन, नैनलाल साहू, कोमल सिंह ठाकुर, शिव देवांगन, अमरीका मुन्ना साहू, पुष्पा नरेंद्र रात्रे, प्रतिभा काशी देवांगन सभी भाजपा पार्षद उपस्थित रहे।

इस विषय मे नगरपालिका तख़तपुर सीएमओ शीतल चंद्रवंशी ने कहा कि संबंधित राइट वाटर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।इसके बाद पेनाल्टी के लिए प्रस्ताव लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *