शिक्षा मंडल ने जारी किया हाई स्कूल पूरकऔर डीएलएड के परीक्षा परिणाम।

रायपुर

ब्यूरो –

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाई स्कूल परीक्षा 2020 के पूरक परीक्षा और डीएलएड के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए है।आज शाम जारी परिणाम को मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर देखा जा सकता है।हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 74.73 प्रतिशत रहा।जबकि डीएलएड का प्रतिशत 67.86 प्रतिशत रहा।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज शाम हाई स्कूल परीक्षा 2020 के पूरक परीक्षा और डीएलएड प्रथम वर्ष परीक्षा 2020 के परिणाम जारी कर दिये।इस बार हाई स्कूल की पूरक परीक्षा में 44512 परीक्षार्थी शामिल हुए ,जिसमे से 44390 परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित किये गए है। घोषित परिणाम में से 33173 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।इस तरह हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 74.73 प्रतिशत रहा।डीएलएड प्रथम वर्ष 2020 में 5317 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे।इसमे से 5312 के परिणाम घोषित किये गए है।कुल 3607 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। सफलता का प्रतिशत 67.86 रहा।परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *