बिलासपुर
ब्यूरो – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बिलासपुर दौरे के दौरान कुर्मी समाज के द्वारा निकाले जामे वाले ”कुर्मी चेतना पंचांग 2021′ का विमोचन किया ।यह विमोचन ‘समाज प्रमुखों और संगठन प्रमुखों से संवाद’ के लिए निर्धारित समय में किया गया।पंचांग विगत सात वर्षों से निकाला जा रहा है।

कुर्मी समाज के ‘कुर्मी चेतना पंचांग2021’ का विमोचन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों बिलासपुर में सम्पन्न हुआ।इस दौरान्छत्तीसग्रह शासन के अन्य कैबिनेट मंत्री भी सात थे। ज्ञातव्य है कि कुर्मी समाज द्वारा विगत सात वर्षों से कुर्मी समाज में चेतना जागृति, वैज्ञानिक चिंतन एवं व्यवहार परिवर्तन के उद्देश्य से लगातार पञ्चाङ्ग का प्रकाशन किया जा रहा है।इस पञ्चाङ्ग (कलेंडर) में न केवल तिथियों का उल्लेख है,बल्कि कूर्मि समाज के गौरवशाली इतिहास, समाज विकास हेतु कार्ययोजना , विभिन्न प्रांतों में निवासरत कूर्मियों की अद्यतन जनसंख्या के साथ दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले पहलुओं को बखूबी से रेखांकित किया गया है। पंचांग विमोचन के दौरान गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ताम्रध्वज साहू, शहरी एवं नगरी प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, श्रीमती रश्मि सिंह संसदीय सचिव, महिला एवं बाल विकास, बैजनाथ चंद्राकर, अध्यक्ष, अपेक्स बैंक, विधायक शैलेश पांडेय, अरुण सिह चौहान अध्यक्ष जिला पंचायत, बिलासपुर प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ,चेतना मंच के प्रांताध्यक्ष डॉ. निर्मल नायक के नेतृत्व में राजेंद्र चंद्राकर , लक्ष्मी गहवई, डॉ. जीतेंद्र सिंगरौल (प्रदेश महासचिव, छत्तीसगढ़-कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच), श्रीमती नंदिनी पाटनवार (प्रदेशाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, चेतना मंच) डॉ एल. सी. मडरिया,प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक, श्री शिवबालक कौशिक अध्यक्ष श्रेष्ठी कुर्मी विकास समिति बिलासपुर, सुखनंदन कौशिक, गेंदराम कश्यप, कोमल पाटनवार, रमेश कौशिक, ईश्वर पाटनवार ,बिरझेराम सिंगरौल , कुशल कौशिक ,तोखन चंद्राकर ,भीष्म टिकरिया , तानसेन चंद्रवंशी ,भुवन वर्मा , राजेंद्र वर्मा, श्रीमती सुमन सिंगरौल व श्री सुरेश कौशिक गिरीश कश्यप हेमंत कश्यप के साथ कूर्मि समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।