तख़तपुर
ब्यूरो –
जिला देवांगन समाज के सात गाँव के देवांगन समाज की महत्वपूर्ण बैठक आज तख़तपुर के देवांगन समाज भवन में रखा गया।इसमे जिला कार्यकारिणी का गतहँ किया गया।ईश्वर देवांगन को सर्वसम्मति से जिला कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया।रामखिलावन को सचिव व विनोद देवांगन को कोषाध्यक्ष चुना गया।
बायलॉज निर्माण समिति के प्रमुख एवं समाज के वरिष्ठ नागरिक ध्रुव देवांगन बिलासपुर के मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता में जिला देवांगन समाज की तखतपुर में आयोजित बैठक में जिला कार्यकारी समिति का गठन किया गया।सर्वप्रथम माता परमेश्वरी की तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ध्रुव देवांगन के द्वारा सात गाँव देवांगन समाज कल्याण समिति की पंजीयन की जानकारी बैठक में उपस्थित सभी ग्राम नगर के समाज प्रमुख मेहर एवं स्वजातीय बंधुओ के समक्ष प्रस्तुत किया गया।कार्यकारिणी चुने जाने की प्रक्रिया में सर्वसम्मति से ईश्वर देवांगन को जिला अध्यक्ष, रामखिलावन देवांगन को सचिव और विनोद देवांगन को कोषाध्यक्ष चुना गया है। साथ ही कार्यकारिणी में मिट्ठूलाल लाल देवांगन लोफन्दी, धनीराम देवांगन अमतरा, गनियारी से भागिरती देवांगन, सतीश देवांगन, रामकुमार देवांगन बिलासपुर, ईश्वर प्रसाद देवांगन रानीगांव, राजेश्वर देवांगन, मेलउराम देवांगन लखराम, किशोर देवांगन तखतपुर की नियुक्ति किया गया है। तदोपरांत जिले के सभी नगर गाम में सदस्यता अभियान चलाने तथा परिवार पत्रक में सदस्यों की सम्पूर्ण जानकारी प्रेषित किये जाने का आह्वान किया गया। समाज को विरासत में मिली परंपरा को सहेजते हुए पीढ़ी गत चली आ रही मेहर मालिको को सम्मानीय सदस्य के रूप में स्थान देते हुए अध्यक्षीय प्रणाली पंजीयन के आधार पर लागू किये जाने पर सहमति बनी तथा पार प्रथा को यथावत रखने का निर्णय लिया गया।
ईश्वर देवांगन ने कहा
अपनी नियुक्ति पर ईश्वर देवांगन ने कहा कि जिला देवांगन समाज द्वारा जो दायित्य सौपा गया है उसे पूरी ईमानदारी, निष्ठा एवं लगन से निर्वहन करने का संकल्प अभिव्यक्त किया गया। साथ ही समाज की एकता एवं अक्षुण्णता के लिए सामाजिक बंधुओ को एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया गया। श्री देवांगन की नियुक्ति पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजय देवांगन, पार्षद प्रतिभा काशी देवांगन, पार्षद शिव देवांगन, पार्षद कैलाश देवांगन, बिहारी देवांगन, शिवनाथ देवांगन, माधो देवांगन, केदार देवांगन, राजू, शेखर,कृष्णकांत एवं तखतपुर देवांगन समाज के अलावा जिला देवांगन समाज के पदाधिकारियों एवं स्वजातीय बंधुओ के द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया।
यह रहे उपस्थित
आज की बैठक में मुख्य रूप से सात गाँव के मेहर रामशरण मालिक, भुनेश्वर मालिक, राधे मालिक, बिसाहू मालिक, रामायण मालिक, रमेश मालिक, तोताराम मालिक, भागीरथी मालिक, अरुण मालिक के अलावा तिलक राम देवांगन, हनुमान देवांगन, डी के देवांगन, मनोज देवांगन, ओमप्रकाश देवांगन, झाड़ूराम देवांगन, गंगाराम देवांगन, रामाधार देवांगन, राजू देवांगन, चंद्रशेखर देवांगन, कृष्णकांत देवांगन, माधो देवांगन, काशी देवांगन, शिव देवांगन, कैलाश देवांगन, अजय देवांगन, तिलक देवांगन, चंद्रप्रकाश देवांगन, शिवनाथ देवांगन, बिहारी देवांगन के अलावा बड़ी संख्या में देवांगन समाज के गणमान्य नागरिक एवं स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।