मुंगेली
महेश कश्यप
खुडिया धान खरीदी केंद्र के प्रभारी ने लोरमी एसडीएम के द्वारा स्वयं के साथ मारपीट किये जाने का आरोप लगाया है।इसी तरह लोरमी के अन्य खरीदी केंद्र प्रभारियों ने मानसिक प्रताड़ना का आरोप एसडीएम पर लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपकर अधिकारी को हटाने की मांग की।इस दौरान सभी 93 खरीदी केंद्रों में धान की खरीदी बंद रही।सभी खरीदी केंद्र प्रभारी और ऑपरेटर आज के धरना प्रदर्शन में शामिल रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोरमी क्षेत्र के धान खरीदी केंद्र प्रभारियों ने लोरमी एसडीएम नवीन कुमार भगत पंर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कलेक्टरेट का घेराव किया और उन्हें वहाँ से हटाने की मांग की ।इसके पूर्व कल खुडिया धान खरीदी केंद्र के प्रभारी संजय कुमार जायसवाल ने एसडीएम नवीन भगत और उनके सुरक्षा गार्ड द्वारा स्वयं के साथ मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराया है।उसने बताया है कि मंगलवार को दोपहर जब वह धन खरीदी केंद्र में धान खरीदी कर रहा था और मिलर के वाहन में धान लोड करा रहा था।उसी समय एसडीएम नवीन भगत ने वहाँ पहुँचकर बिचौलियों का नाम पूछा इसके विषय मे अनभिज्ञता जताने पर गाली गलौच करते हुए स्वयम डंडे से पिटाई की और सुरक्षा गार्ड से भी पिटवाया।इसी तरह धान खरीदी केंद्र लोरमी के प्रभारी विनोद कश्यप को धान का उठाव नही होने से धान खरीदी बंद होने की सूचना देने पर दो-तीन अपने आफिस बुलाकर घंटो बैठाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।इन आरोपो का ज्ञापन सौंपते हुए सहकारी समिति कर्मचारी संघ के बैनर तले आज जिले के सभी 93 खरीदी केंद्रों के प्रभारियों और ऑपरेटरों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया और एसडीएम को तत्काल हटाने की मांग की।
वहीं एसडीएम नवीन भगत ने मारपीट किये जाने से स्पष्ट इनकार किया है।उनका कहना था कि खुडिया खरीदी केंद्र में बिचौलियों से धान खरीदी किये जाने की शिकायत लगातार मिल रही थी।शिकायत सही पाए जाने पर धान खरीदी केंद्र प्रभारी को समझाइश दी गयी और बिचौलियों के बारे में पूछा गया।मारपीट की बात झूठ है।