बीजेपी का दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र आज से बेलपान में शुरू

तखतपुर

ब्यूरो – भाजपा कार्यकर्ताओं को राजनीति में पारंगत करने और किसी विषय मे अपनी बात रखने की सीख देने वाला दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र आज बेलपान के सामुदायिक भवन में शुरू हो गया।इसमे प्रमुख रूप से हर्षिता पांडेय उपस्थित रही।

भारतीय जनता पार्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.)
अखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत विजयपुर मंडल प्रशिक्षण वर्ग का दो दिवसीय प्रशिक्षण आज से बेलपान के सामुदायिक भवन में शुरू हुआ।कार्यक्रम का आरंभ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भारत माता,अटल बिहारी वाजपेयी और मनहरण लाल पांडेय के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण वर्ग का उद्धघाटन राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला आयोग सलाहकार श्रीमती हर्षिता पाण्डेय के द्वारा किआ गया। प्रथम सत्र में अध्यक्षता छोटेलाल कौशिक ने किया ।इस अवसर पर श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ने कहा कि -भाजपा काँडर बेस पार्टी है। कार्यकर्ताओं को संपूर्णता प्रदान करने प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जाता है। पार्टी की रीति नीति और इतिहास को जानने तथा नवीन जानकारी से अपडेट रहने प्रशिक्षण आवश्यक है। द्वितीय सत्र का उद्बोधन दीपक सिंह ठाकुर ने सोसल मिडिया के सम्बंध में चर्चा किया। इस सत्र में अध्यक्षता केजू कैवर्त ने किआ।तीसरे सत्र में उद्बोधन विजयधर दिवान ने दिया इस सत्र में अध्यक्षत हेतराम कश्यप ने किया। ।चौथे सत्र का उद्बोधन मोहित जायसवाल ने किया इस सत्र में अध्यक्षता साधेलाल सुल्तान ने किया। पांचवे सत्र में उद्बोधन धीरेन्द्र केशरवानी ने दिया इस सत्र में अध्यक्षता इतवारी पाल ने किया। ।आज के प्रशिक्षण में प्रमुख रुप से मंडल अध्यक्ष संतोष कश्यप, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती नूरीता कौशिक, दिनेश गौरहा, प्रदीप कौशिक, नैन लाल साहू, प्यारे जायसवाल, दिनेश साहू सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *