मस्तूरी
सूरज सिंह- मस्तूरी जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पंचायतों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की भर्ती के लिए दावा आपत्ति 23 दिसंबर तक दर्ज कराए जा सकते है।महिला एवं बालविकास कार्यालय मस्तूरी में जाकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है।
एकीकृत बाल विकास परियोजना मस्तूरी के आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु आंगनबाड़ी केन्द्र कुकर्दीकला-1, लोढ़ाबोर-1 एवं गतौरा-5 तथा आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु आंगनबाड़ी केन्द्र मस्तूरी-8, सोन-1, चिल्हाटी-2, चिल्हाटी-5, सुलौनी-1, सुलौनी-2, केंवतरा-1 तथा सोन-1 में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित की गई थी। जिसका मूल्यांकन कर प्रारंभिक मूल्यांकन सूची चस्पा की गई है। जिसमें दावा आपत्ति 23 दिसंबर 2020 तक परियोजना कार्यालय मस्तूरी में आमंत्रित किया गया है। अंतिम तिथि पश्चात जमा किये जाने वाले दावा-आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा।