तख़तपुर
ब्यूरो –
तख़तपुर क्षेत्र में चोरो के हौसले बढ़ गए है।वे अब पुलिस के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं।एक सप्ताह के अंदर ही चोरों ने पान मसाले की दुकान में दूसरी बार सेंध लगाते हुए एक तरह से पुलिस को खुली चुनौती दे दी है।नगर के हाई स्कूल के पास संचालित पान मसाले की दुकान में चोरों ने 2 दिसंबर को सेंध लगाकर 85 हजार का नगदी और सामान पर कर दिया था।पुलिस चोरो की पता साजी में लगी ही थी और अभी सप्ताह भर ही गुजरे है।कल रात फिर से उसी दुकान में दीवार में सेंध लगाकर लगभग 95 हजार का माल पार कर दिया।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2020/12/IMG-20201210-WA0029-1024x768.jpg)
प्रार्थी से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के हाई स्कूल के पास मुख्यमार्ग पर नोतन टेकवानी की पान मसाले की थोक की दुकान है। एक सप्ताह के भीतर ही इस दुकान में चोरो ने बगल की दीवार में सेंध लगाकर 95 हजार का सामान चुराकर ले गए।इसके पूर्व 2 दिसंबर को अज्ञात चोरों ने बगल की दीवार में ही सेंध लगाकर नगदी सहित 85 हजार का माल पार कर दिया था।2 दिसंबर की तरह ही कल रात में नोतन अपनी दुकान बढ़ाकर घर चले गए।सुबह जब आये तो देखा कि एक सप्ताह पहले जहां पर सेंध लगाई गई थी ।ठीक उसके नजदीक ही सेंध लगाया गया है।चोरी की आशंका में सामान जांच करने पर सिक्के और नगदी सहित 45000 का राजश्री गुटखा,32 हजार का विमल गुटखा,सिगरेट गायब था।चोरो की पतासाजी के लिए एक बार फिर डॉग स्क्वाड को बिलासपुर से बुलाया गया।लेकिन आज भी चोरो का कोई सुराग नही लग पाया।आस पास के सीसीटीवी के चोरो की धुंधली तस्वीर दिखाई दे रहा है।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2020/12/IMG-20201210-WA0030-1024x648.jpg)
बिस्कुट के कार्टून हटाकर घुस गए अंदर
2 दिसंबर को हुई चोरी से सबक लेते हुए दुकान मालिक ने सेंध लगाई गई दीवार के पास बिस्कुट के कार्टून रखवा दिये थे ।लेकिन चोर इतने शातिर और इरादों के पक्के निकले की बाहर से बिस्कुट के कार्टून निकालकर अंदर घुस गए। और चोरी को अंजाम दे दिया।