तख़तपुर
ब्यूरो –
तख़तपुर का एकमात्र सैरगाह परमेश्वरी सरोवर उचित प्रबंधन के अभाव में गंदा हो गया है।रखरखाव की कमी के कारण पौधे सुख रहे है,प्रसाधन उपयोग के लायक नही रहे।देखभाल के लिये रखे प्लेसमेंट कर्मियों को सुविधा नही देने से ठीक से कार्य नही कर पा रहे ।मलाई।को अन्य कार्य मे नियोजित कर दिया गया है।इस ओर नेताप्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन ने पत्र लिखकर इस ओर ध्यान आकर्षित किया है।

नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन सहित भाजपा पार्षदों ने ज्ञापन सौंपकर तख़तपुर सीएमओ का ध्यान नगर के एकमात्र सैरगाह परमेश्वरी सरोवर के रकह रकहाव की समुचित व्यवस्था करने की ओर ध्यान आकर्षित किया है।पत्र में बताया गया है कि गार्डन में 08 माह से बंद मोटर पंप के कारण सरोवर में लगे आधे से अधिक पौधे सुख चुके हैं गार्डन में माली नियुक्त नही करने तथा नगर पालिका में माली के नाम पर भर्ती कर्मी को अन्य कार्य में संलग्न किये जाने से गार्डन का स्वरूप नष्ट होने की कगार पर है निकाय द्वारा गार्डन के नियमित रखरखाव से बचने के लिए गलत ढंग से की गई छटाई और कटाई पीले डेकोरेटिव प्लान्ट कुरूप हो गया है। गार्डन के संपूर्ण रखरखाव बाबत कार्यालय द्वारा प्लेसमेंट के माध्यम से 3 कर्मचारियों की नियुक्ति किया गया है किंतु नाममात्र के लिए एक कर्मचारी को पोशाक तो दूर टार्च, डंडा एवं सिटी के बिना ही चौकीदार के रूप में पदस्थ कर दिया गया है, सरोवर में स्थित प्रसाधन गृह जहां जीर्ण शीर्ण अवस्था मे है।इन सब बातों को लेकर पूर्व में भी अगस्त महीने में बताया गया था किंतु आज तक इस ओर कोई ध्यान नही दिया गया है।इसके कारण नगर के एकमात्र धरोहर का अस्तित्व खतरे में है। नगर विकास के तमाम दावे के बाद भी सफाई नही करने के कारण व्याप्त गंदगी से बीमारी फैल सकती है।

गार्डन में स्थापना काल के बाद एक भी पौधे नहीं लगाए गए ,हैं तथा जो पौधे लगे हुए हैं व आमजन अथवा स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा लगाए गए पौधे मृत अवस्था में पहुच गए हैं। अनावश्यक खरपतवार, पेड़ पौधों का अपशिष्ट एवं बिखरे कूड़े ही अराह गयेहैं। पुराने एवं खराब हो चुके झूले एवं फिसल पट्टी एवं कचड़ों से भरा डस्टबिन सफाई की राह देख रहा है। उपरोक्त तमाम स्थिति पर गौर करने के बाद कहा जा सकता है कि कि नगरपालिका सरोवर के संरक्षण एवं संवर्धन में फिसड्डी साबित हुआ है अतएव गार्डन के उचित संवर्धन एवं संरक्षण का दायित्व स्वयंसेवी संस्थाएं पर्यावरण प्रेमियों की टीम हरिहर तखतपुर जैसी संस्था को सौंपने की मांग सम्बन्धी स्मरण पत्र जारी किया गया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान सभी भाजपा पार्षद उपस्थित रहे।