बिलासपुर
ब्यूरो – 28 नवंबर से होने वाली पूरक/ अवसर परीक्षा के लिए प्रश्न पत्रों का वितरण भारी अव्यवस्था के बीच बहुद्देशीय विद्यालय बिलासपुर में किया गया।यहाँ अव्यवस्था का आलम यह था कि शाम 7 बजे तक भी प्रश्न पत्र और परीक्षा सामग्री का वितरण नही किया जा सका।व्याख्यता संघ ने अव्यवस्था का विरोध करते हुए मंडल के सचिव से शिकायत करने के साथ व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के बिलासपुर कार्यलय की ओर से प्रश्न पत्र वितरण स्थल पर भारी अब्यवस्था रही,जिसमें सुधार करने की मांग ब्याख्याता संघ ने की है । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी पूरक एवं अवसर परीक्षा 28 नवंबर से प्रारंभ हो रही है। जिसके प्रश्न पत्र वितरण के लिए 23 नवंबर को जिले के समस्त केन्द्र अध्यक्ष सहायक केंद्र अध्यक्ष बोर्ड की ओर से बनाये गए वितरण स्थल बहुउद्देशीय स्कूल पहुंचे थे। वहाँ पर इतनी अब्यवस्था थी कि शाम सात बजे तक वितरण नहीं हो पाया था। सुबह से पहुंचे सभी लोग सामान लेने के लिए भटकते रहे। दो-दो बार लाइन लगना पड़ा, और इसका परिणाम यह हुआ कि पूरे दिन भूखे प्यासे रहना पड़ा। वहां पार्टी ऑफिसर के द्वारा दुर्व्यवहार भी किया गया। व्याख्याता संघ ने इसकी निंदा की है तथा इसकी शिकायत सचिव छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से कर कार्यवाही की मांग की है। इस पर छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ ने नाराजगी जाहिर किया तथा शिक्षा मंडल के अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है कि आगामी दिनों में व्यवस्थित ढंग से प्रश्न पत्र वितरण किया जा सके,जिससे परेशानी न हो। मांग करने वालों में संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश शर्मा बिलासपुर अध्यक्ष एम सी राय प्रांतीय प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला सहित अन्य शामिल हैं।