मस्तूरी
सूरज सिंह –
जनपद पंचायत मस्तूरी सभाकक्ष में सामान्य प्रशासन समिति की बैठक आयोजित किया गया ,जिसमें नव पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने पिछले बैठक का पालन प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया ।तत्पश्चात जनपद अध्यक्ष श्रीमती सावित्री रामनारायण राठौर की अनुमति से बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई जिसमें लेखापाल गायत्री गुप्ता द्वारा आय व्यय प्रस्तुत की गई । जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ठा नितेश सिंह ने मनरेगा सहित ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने एवं कोविड-19 महामारी से क्षेत्र के आम जनता को सुरक्षित रखने के लिए जन जागरण चलाने पर जोर दिया। इससे लोगो को अधिक से अधिक जागरूक किया जा सकेगा। और महामारी को फैलने से रोका जा सके व लोगो को बचाया जा सके।बैठक में उपस्थित खाद्य निरीक्षकों को राशन कार्ड में कटे हुए नामों को शीघ्र जोड़कर जनता को लाभ दिलाने निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में मुख्य रूप से नूर मोहम्मद सभापति निर्माण समिति दामोदर कांत सहकारिता समिति ओमप्रकाश पैकरा कृषि समिति विकास जायसवाल कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा सुरेश कुंभज मनोज पांडे बी एल कुर्रे जयपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।