मस्तूरी
सूरज सिंह –
क्षेत्र में वर्षो से नशे का कारोबार करने वाले एक रसूखदार आरोपी को पकड़ने में मस्तूरी पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी के कब्जे से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले कफ सिरप को जब्त किया गया है।वही इस कारोबार में दवा की सप्लाई करने वाले व्यक्ति सहित परिवहन में प्रयुक्त डस्टर को जब्त किया गया है।
मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल शाह से मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाराघाट का सरपंच प्रदीप सोनी लंबे समय से नशे के सामानों का कारोबार कर रहा है।मुखबिर से सूचना मिली कि बीती रात भी वह डस्टर वाहन क्रमांक जेएच 05 बीपी 5820 में नशीले प्रतिबंधित कप सिरप को खपाने ले जा रहा है। घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा गया और तलाशी ली गई, तब उसके भीतर से 140 शीशी जेनेरेक्स सीडी 100 एमल को जब्त किया गया।इन प्रतिबंधित सिरप को आरोपी क्षेत्र में बेचने लाया था। पुलिस ने आरोपी प्रदीप सोनी को हिरासत में ले लिया और वाहन सहित प्रतिबंधित कप सिरप को जब्त कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जांजगीर बलौदा निवासी प्रणव दत्त पांडेय उसे सिरप सप्लाई करता था, जिसे पुलिस ने बलौदा से गिरफ्तार भी कर लिया है। मामले में मस्तूरी पुलिस ने आरोपी प्रदीप सोनी पिता दुर्गा प्रसाद सोनी सरपँच पाराघाट एवं सिरफ सप्लायर प्रणव दत्त पांडेय पिता गोविंद पांडेय के खिलाफ धारा 21,22 एनडीपीएस के तहत कार्यवाही की गई है।