मस्तूरी
सूरज सिंह
मस्तूरी क्षेत्र में चल रहे अवैध रेत घाटों में लगे ट्रेक्टर आज बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गयी ।इसमे ट्रेक्टर में सवार मजदूर अरु ड्राइवर सभी दब गये हैं।अभी दो के मरने की खबर है।ट्रेक्टर को उठाने के बाद मारने वालों की सही संख्या की जानकारी मिल पाएगी।मामला पचपेड़ी थाना अंतर्गत कुकुर्दीकला और परसोड़ी के बीच की है।

पचपेडी क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसोडी और कुकुर्दिकला के बीच में दिल दहला देने वाली दुर्घटना सामने आई है जहां रेत के लिए जा रही ट्रैक्टर दुर्घटना का शिकार हो गई जिसमें कुछ मजदूर ट्रैक्टर में दब के मौके पर ही मर चुके हैं बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर किसी लोहर्सि निवासी व्यक्ति की है बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर लोहर्सि की ओर से रेत ले जाने के लिए सुबह-सुबह रेत घाट जा रही थी तभी रोड किनारे तालाब में पलटी खा गई जिस से ट्रेक्टर में सवार लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला और ट्रैक्टर के नीचे आकर उनकी मृत्यु हो गई पचपेड़ी पुलिस को सूचना दे दी गई है पचपेड़ी पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में लग गई है अभी फिलहाल दो ही लोगों के पैर दिख रहे हैं जो ट्रैक्टर में दबे हुए हैं बाकी पूरा मुआयना पुलिस के द्वारा की जा रही हैं होने के बाद ही पता चलेगा कि उसमें और कितने लोग दबे हैं या नहीं चश्मदीदों के अनुसार यह घटना परसोडी जाने वाले रोड के पास तालाब किनारे घटी है जिसको देखकर यकीन नहीं हो रहा है इतनी दर्दनाक घटना जिसमें लोगों को संभालने तक का समय नहीं मिला मालूम हो कि यही पास मे ही रात में रेत का अवैध घाट चलाया जा रहा है जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र से लोग रात में ही रेत ले जाने के लिए वहां पहुंचते हैं