हंगामेदार बैठक में लगभग दो करोड़ के कार्य हुए अनुमोदित।

तख़तपुर

ब्यूरो –

लगभग दस माह के कार्यकाल के बाद पहली बार आयोजित बैठक में हंगामे के बीच नगर पालिका तखतपुर में लगभग दो करोड़ के विकास कार्यो का अनुमोदन किया गया।वही विपक्षी भाजपा पार्षदों ने बिना चर्चा के प्रस्ताव पास किये जाने तथा भाजपा पार्षदों के वार्डो की अनदेखी का आरोप लगाते हुए सीएमओ के कक्ष में ही धरने पर बैठ गए,जिन्हें पुलिस की सहायता से बाहर किया गया।

जनवरी में नगरपालिका तख़तपुर के गठन के बाद आज बैठक का आयोजन किया गया।जैसा कि अपेक्षित था दस माह बाद हुआ यह बैठक हंगामेदार रहा।इस बैठक भाजपा पार्षदों ने अलग अलग विषयों को लेकर प्रश्न पूछे जिनके संतुष्टिपूर्ण उत्तर नही मिलने के कारण विपक्षी पार्षदों ने बैठक में हल्ला शुरूकर दिया।इसके कारण भाजपा पार्षद ईश्वर देवांगन का नगर पालिका इंजीनियर डी आर कुर्रे से विवाद भी हो गया,जो कुर्रे के द्वारा खेद प्रकट किए जाने के बाद शांत हुआ ।लेकिन इसके बाद आधे विषयों पर चर्चा नही किये जाने की बात को लेकर भाजपा पार्षद सीएमओ के कक्ष में ही धरने पर बैठ गए, जिन्हें पुलिस हस्तक्षेप के बाद बाहर निकाला गया।इस दौरान 14वे और 15वे वित्त की राशि से विभिन्न विकास कार्यों का प्रस्ताव पारित कर दिया गया।

यह कार्य हुए स्वीकृत

आज नगर पालिका तखतपुर के गठन के दस महीने के बाद पहली बार सामान्य सभा की बैठक आहूत की गयी ।इस बैठक में विपक्षी पार्षदों के हंगामे के बीच 14वे और 15 वित्त से लगभग 2 करोड़ के विकास कार्यो की स्वीकृति दी गयी ।आज पारित किये प्रस्ताव में 14वें वित्त से नगर में प्रकाश व्यवस्था हेतु एलईडी लाइट खरीदना, हिंदू मुक्तिधाम का सौन्दर्यीकरण , मनियारी पुल से नए बस स्टैंड तक सड़क के दोनों ओर इंटरलॉकिंग चेकर्स पैकिंग कार्य, मंडी चौक से नए बस स्टैंड तक ट्यूबलर पोल विस्तार,वार्ड क्रमांक 15 में आरसीसी निर्माण ,वार्ड क्रमांक 5 और 12 संयुक्त रूप से बाबूलाल यादव के घर से पचरैहा नाला तक आरसीसी नाली निर्माण का कार्य स्वीकृत किया गया। जबकि 15 वें वित्त से अलग-अलग वार्डो में नाली निर्माण, पाइपलाइन विस्तार,सीसी रोड निर्माण के कार्य प्रस्तावित कर स्वीकृति के लिए सहमति दी गयी।इसके अलावा पौनी पसारी योजना की दर अनुमोदन ,पेंशन योजना हितग्राही मूलक को पात्रता के आधार पर बहुमत से पारित किया गया और छुटे हुए आवेदनों को शामिल करने हेतु निर्णय लिया गया, नामांतरण एवं जाति प्रमाण पत्र हेतु नियमानुसार कार्यवाही हेतु बहुमत से सहमति दी गई।

भाजपा पार्षदों का आरोप

नगर पालिका तखतपुर में आज 23 एजेंडों को लेकर बैठक आयोजित किया गया था। जिसमे मात्र 11 एजेंडों पर चर्चा कर नगर सरकार द्वारा तानाशाही का परिचय देते हुए 12 विषयो पर चर्चा कराए बिना ही बहुमत का हवाला देकर पास घोषित कर बैठक समाप्त कर दिया,जिसे भाजपा पार्षदो ने अलोकतांत्रिक करार दिया और धरने पर बैठ गए। भाजपा पार्षदो ने सीएमओ द्वारा एजेंडे पर चर्चा किये बिना बैठक समाप्त किये जाने को अधिनियम के प्रावधानों के विरुद्ध बताया तथा बैठक को स्थगन की सूचना चस्पा कर 12 से 23 विषय पर चर्चा करने हेतु बैठक की मांग किया गया।बीजेपी पार्षदों ने नगर के आवास हितग्राहियो का आवश्यक निर्माण पूर्ण होने के बाद भी जानबूझ कर कई महीनों से भुगतान लंबित रखना, अधिकांश भाजपा वार्डो के विकास कार्य, पेंशन प्रकरण राष्ट्रीय परिवार सहायता, पौनी पंसारी बाजार एवं खपरी पाइप लाइन गुणवत्ताहीन कार्य, नगर के गो धन न्याय योजना गौठान, मवेशी बाजार में 5 माह से विभागीय वसूली बन्द कर किये गए अवैध वसूली जिसमे निकाय को 3 से 4 लाख की हुई क्षति, बीते 10 माह में निकाय को हुई आय एवं व्यय पर चर्चा की मांग किया गया, किन्तु किसी प्रकार का संतोष जनक जवाब नही दिया गया।

इंजीनियर के साथ गर्मागर्मी

वार्ड क्रमांक 7 से भाजपा के पार्षद ईश्वर देवांगन द्वारा पार्षदों के प्रश्नों के संतुष्टिपूर्ण जवाब नही मिलने के कारण उग्रता दिखाने के कारण नगर पालिका के इंजीनियर डी आर कुर्रे भी आक्रोशित हो गए और दोनो के बीच काफी गर्मागर्मी हुई।परन्तु कुर्रे द्वारा अपने व्यवहार के लिए खेद प्रकट किए जाने के बाद माहौल हल्का हो गया।लेकिन डी एस कुर्रे के द्वारा बैठक के दौरान भाजपा पार्षदो द्वारा किये गए अपमानजनक व्यवहार की भाजपा के पार्षदो ने निन्दा करते हुये कार्यवाही की मांग की।

नेता प्रतिपक्ष रहे दूर

आज के हंगामेदार बैठक में जहाँ अन्य भाजपा पार्षद मुखर होकर कार्यवाही का विरोध दर्ज करा रहे थे और सीएमओ कक्ष में धरने पर बैठ गए।इस दौरान भाजपा के नेता प्रतिपक्ष शिव देवांगन शांत और हो हंगामे से दूर रहे।वे न ही भाजपा पार्षदों के समर्थन में बोले और न ही धरने पर बैठे।ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि भाजपा पार्षदों के बीच सब कुछ सही नही चल रहा है।और आगामी दिनों में कोई भाजपा पार्षद पाला न बदल दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *