पथरिया
निगम मानिकपुरी – पथरिया जनपद के ग्राम पंचायत कुकुसदा के ग्रामीणों ने सरपंच सचिव के ऊपर मनमानी करने, फर्जी हस्ताक्षर कर प्रस्ताव बनाने, राशन कार्ड के लिए पैसों की मांग करनेऔर किसी भी प्रकार की जानकारी नही देने की शिकायत की है।
पंचायत के प्रतिनिधि यदि मनमानी करें तो शिकायत अफसरों से की जाती है।लेकिन जब शिकायतों पर कोई कार्यवाही ही न हो तो स्पष्ट हो जाता है कि पंचायत प्रतिनिधियों पर अफसरों की सरपरस्ती है।इसका खामियाजा आमजनता को भुगतना पड़ता है।ऐसा ही एक मामला पथरिया जनपद के ग्रामपंचायत कुकुसदा का है।यहां के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के सरपंच सचोव के विरुद्ध मनमानी करने की शिकायत की है। ग्राम वासियों ने जनपद सीईओ को सौंपे शिकायती पत्र में बताया है कि कुकुसदा पंचायत में चार आश्रित ग्राम है।यह कि सरपंच सुलोचना मार्को है,जो किसी भी पंचायत बैठक में नही आती है।उनकी जगह उनके प्रतिनिधि आकर पंचायत में हसक्षेप करते रहते है।सुरजीत कुमार खाण्डे ने बताया कि सरपंच के द्वारा राशनकार्ड के लिए हितग्राहियों से हजार रुपये की मांग की जाती है, नही देने पर राशन कार्ड नही बनता है।पिछले छः महीने से एक भी राशन कार्ड नही बनाया गया है।ग्राम पंचायत में कई महीने से मीटिंग भी नही हुई है।वही सचिव ग्राम पंचायत में यदा-कदा ही आते है।इसके कारण गाँव वालों के कई कार्य रुके हुए है,जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।सरपंच और सचिव मिली भगत और फर्जी हस्ताक्षर करके पैसों का आहरण कर ले रहे है।जबकि न ही कोई मीटिंग हो रही और न ही कोई प्रस्ताव पारित किए जा रहे है।सरपंच और सचिव अपनी मनमानी कर रहे है। ग्राम वासियों की समस्याओं और शिकायतों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है।किसी प्रकार की जानकारी मांगे जाने पर जानकारी नही ढ़ी जाती है।
वही जनपद सीईओ नारायण बंजारा ने बताया कि ग्राम पंचायत कुकुसदा के ग्रामीणों द्वारा कई विभिन्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन आया है जिसे हमारे द्वारा टीम गठित कर 1 हफ्ते में निराकरण के किया जाएगा और गलती पाए जाने पर कार्यवाही किया जाएगा।