दहेज प्रताड़ना के आरोप में माँ-बेटा गिरफ्तार

  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

मस्तूरी

सूरज सिंह – दहेज के नाम पर न जाने कितनी बेटियों को प्रताड़ित किया गया होगा, कई को तो अपनी प्राणों की आहुति भी देनी पड़ गई और कई को जिंदा जला दिया गया, फिर भी इस सामाजिक बुराई को परिवारों में स्वीकारा जा रहा है, जिसकी बली फिर एक बेटी चढ़ी है। दरअसल पीड़िता ईशा प्रवीण निवासी ग्राम दर्रीघाट का विवाह दिसंबर 2019 में रायगढ़ इंदिरा नगर निवासी मुस्ताक शेख से हुआ था विवाह के कुछ समय तक  उसका पति शेख मुस्ताक उसे घर पर अच्छे से रखा  लेकिन समय बीतने के साथ ही उसके पति एवं सास नसीमा शेख के द्वारा दहेज के नाम पर उसे प्रताड़ित  किया जाने लगा, बेवजह लड़ाई झगड़ा कर परेशान करने लगे साथ ही दहेज के तौर पर एक मोटरसाइकिल और सोने के आभूषण की मांग की जाने लगी कुछ समय तक पीड़िता इस परेशानी को नजरअंदाज करती रही लेकिन जब प्रताड़ना बढ़ गई तो वह अपने घर वालों को सूचना दी पीड़िता के घर वाले तथा ससुराल पक्ष की सामाजिक बैठक भी हुई फिर भी बात नहीं बनी परेशान होकर पीड़िता के द्वारा मस्तूरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई, मस्तूरी पुलिस के द्वारा मामले में धारा 498 ए, 34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया, प्रकरण महिला से संबंधित होने के कारण संवेदनशील थाना प्रभारी मस्तूरी के द्वारा तत्काल इस घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई और एक टीम का गठन कर आरोपियों के निवास इंदिरानगर थाना कोतवाली जिला रायगढ़ पर रेड कार्रवाई करते हुए आरोपी मुस्ताक शेख उसकी मां नसीमा शेख को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *