कोतरी महाविद्यालय में प्रवेश के अंतिम दिन पारदर्शिता की हुई मांग,

  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

लोरमी

महेश कश्यप – शासकीय महाविद्याल कोतरी में आज प्रवेश के अंतिम दिन छात्र नेता नेहरू चंद्राकर ने छात्र छात्राओं के लिए प्राध्यापकों से चर्चा की और पारदर्शिता के साथ प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न करने की मांग की।इस पर महाविद्यालय प्रशासन ने पूरी पारदर्शिता से प्रवेश किया जाने की बात कही।

अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों में प्रवेश का आज अंतिम दिन था।प्रवेशार्थी छात्र छात्राओं ने प्रवेश प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए सूचना छात्र नेताओं को दी।एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने नेहरू चनाद्रकर के नेतृत्व में महाविद्यालय आकर प्रवेश चाहने वाले विद्यार्थियों की समस्याओं का हल निकाला और महाविद्यालय के प्राध्यापकों से चर्चा कर प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ पूर्ण करने की मांग रखी।इस पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने पारदर्शिता के साथ ही प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कराए जाने का आश्वासन और विश्वास दिलाया। इस अवसर पर छोटे दाऊ, सुरेन्द्र कुलमीतृ, मनोहर ठाकुर , शिधार्थ कौशिक, नेत्रपाल कशयप , पंकज राजपूत, अनीश यादव, निलेश कशयप, प्रदीप कशयप , नवीन ठाकुर , निरमल साहू,विकाश घृत्लहरे , राकेश साहू,नरेश जयसवाल, किशोर कस्यप, लोकेंद्र ध्रुव और सभी एनएसयूआई के साथी गड़ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *