लोरमी
महेश कश्यप – लोरमी क्षेत्र के जूनापानी प्राथमिक शाला में आज विद्यार्थियों को गणवेश और पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।इस अवसर पर क्षेत्र के जनपद सदस्य कुलेश्वर साहू और घर सरपंच दुर्गेश साहू की गरिमामय उपथिति रही।

शासकीय प्राथमिक शाला जूनापानी के विद्यार्थियों को आज जनप्रतिनिधियों के हाथों पाठ्य सामग्री और गणवेश का वितरण किया गया।इसी के साथ उन्हें भविष्य में अवसरों की जानकारी के लिए कैरियर गाइडेंस भी दिया गया।जनपद सदस्य कुलेश्वर साहू ने कहा कि देश का विकास तभी संभव होगा जब देश की युवा पीढ़ी सही दिशा में मेहनत करेगा। ग्राम सरपंच दुर्गेश साहू ने सभी बच्चों से खूब मन लगाकर पढ़ कर गांव का नाम रोशन करने की अपील की।उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय के शिक्षकों भारत लाल साहू और बलराम कैवर्त को मोहल्ला कक्षा के संचालन के लिए शासन द्वारा प्रशस्ति पत्र मिलने पर बधाई देते हुए उनके कार्यो की सराहना की और बताया कि शिक्षकों द्वारा प्रतिदिन ऑनलाइन क्लास के साथ साथ पढ़ई तुहर पारा का भी संचालन मोहल्लों में स्वैक्षिक रूप से किया जा रहा है।साथ में बच्चों को गुड टच बैड टच पोक्सो एक्ट की जानकारी के साथ बच्चों को कैरियर गाइड लाइन कोरोना वायरस से बचने की जानकारी दी जा रही है।जो इस क्षेत्र के विद्यार्थियों के विकास में सहायक होगा। इस अवसर पर कुलेश्वर साहू जनपद सदस्य,रामस्नेही साहू शिक्षक , दुर्गेश साहू सरपंच ग्राम जूना पाली, उपसरपंच सुरेंद्र साहू, प्रधान पाठक भरत साहू, शिक्षा बलवंत केवर्त, भानु सेन , तामेश्वर साहू रोजगार सहायक, दिनेश साहू, रमेश,मोहनपुर सरपंच रोशन साकत उपस्थित रहे।