जे एम पी में सद्भावना दिवस का हुआ आयोजन

  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

तख़तपुर

ब्यूरो- शासकीय जनकलाल मोतीलाल पांडेय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला, तखतपुर में सद्भावना दिवस मनाया गया। 20 अगस्त को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर , जिसका उद्देश्य सभी धर्मों, भाषाओं और क्षेत्रो के लोगों के बीच सद्भावना को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर व्याख्याता श्रीकांत मिश्र द्वारा जाति, सम्प्रदाय,क्षेत्र,पंथ(धर्म) और भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारतीयों में भावनात्मक एकता और सद्भावना की शपथ दिलाया गया। साथ ही हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यम से सुलझाने का संकल्प लिया गया।इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य कु पी चौहान, एफ आर जांगड़े ,संजय ठाकुर, संजय सोनी, सी बी देवांगन ,हेमलता सोनी, आर बी कश्यप, सोनिया सोनी, चंद्रशेखर ,शेखर महिंलंगे, मूलचन्द धुरी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *