एसडीआरएफ की टीम पहुँची चितावर रेस्क्यू हुआ शुरू

  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

तख़तपुर

गोविंद सिंगरौल

MKM की खबर और गाँव वालो की सूचना को संज्ञान में लेकर प्रशासन ने चितावर में छोटी नर्मदा और मनियारी के बाढ़ के बीच फंसे लोगों का बचाव कार्य शुरू कर दिया है।एसडीआरएफ की टीम ने अब तक 20 लोगो को बचा कर बाहर निकाल लिया है।

MKM ने आज सुबह ग्राम पंचायत चितावर में छोटी नर्मदा और मनियारी के बीच बाढ़ में 30 लोगो के फंसे होने और संख्या और भी अधिक होने की खबर लगाई थी। जिसका संज्ञान लेकर और गाँव वालों की सूचना पर जिला कलेक्टर सारांश मित्तर के निर्देश और एसडीएम कोटा आनंद तिवारी के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम चितावर पहुंचकर फंसे हुए लोगों को बाढ़ से बाहर निकालने का काम शुरु कर दिया है ।बिलासपुर से आई एसडीआरएफ की टीम ने अब तक 20 लोगो को बाढ़ से बाहर निकाल लिया है।जबकि प्राप्त जानकारी के अनुसार 200 के आस पास लोग बाढ़ में फसे हुए थे।ज्ञातव्य है कि लगातार हो रही बारिश और बढ़ते जल स्तर को देखते हुए प्रशासन ने नदी के किनारे रह रहे लोगो को सुरक्षित स्थान पर चले जाने की सलाह देते हुए अलर्ट जारी किया था ।ग्राम चितावर में कुछ लोगो ने इसे गंभीरता से नही लिया और वे बढ़ में फंस गए।इन्ही में से 20 को निकाला गया जबकि बचाव कार्य अभी भी जारी है। मोटर बोट की सहायता से लोगो को बाहर लाया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम में रामवती पात्रे,राकेश राठौर,श्याम लाल ,भरत बंजारे,कमलेश साहू, बल्लू ध्रुव, प्रदीप राठौर,राम लखन, वेदप्रकाश,राजेश राठौर, दीपक साहू शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *