बिलासपुर
ब्यूरो- नियमित वेतन भोगी जहाँ एक दिन के वेतन कटौती पर हाय तौबा मचा देते है।वही एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ने श्रीराम मंदिर निर्माण होने तक प्रति माह एक दिन का वेतन श्रीराम मंदिर निर्माण ट्रस्ट में जमा कराने का निर्णय लिया है। मतलब यह कि जब तक श्रीराम मंदिर बनेगा टैब तक महीने में एक दिन वह श्रम दान करेगा।

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए लोगो में जुनून से दिखाई दे रहा है।हर कोई श्रीराम मंदिर के निर्माण में सहयोगी बनना चाहता है।इसी कड़ी में रायपुर मध्यानिक शिक्षा मंडल कार्यलय में दैनिक वेतन भोगी के रूप में कार्यरत जितेंद सिंह ने श्रीराम मंदिर निर्माण होते तक प्रतिमाह अपने दैनिक वेतन से एक दिन का वेतन श्रीराम मंदीर निर्माण ट्रस्ट में जमा कराने का निर्णय लेकर पत्र के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव को अवगत कराते हुए हर महीने अपने एक दिन का वेतन श्रीराम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के खाते में जमा कराने का निवेदन किया है।मतलब यह कि जितेंद सिंह बिना अयोध्या गए श्रीराम मंदिर निर्माण में अपना श्रम दान करते रहेंगे बदले ही वह महीने में एक दिन का ही क्यों न हो।