तख़तपुर
गोविंद सिंगरौल– तीन महीनें पहले ही विवाहित दुल्हन ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।आत्महत्या का कारण अज्ञात है।वही मायके वालों ने ससुराल पक्ष पट मारने का आरोप लगाया है।मामला जुनापारा चौकी क्षेत्र के भीमपूरी गाँव का है।

तखतपुर क्षेत्र के जूनापारा चौकी अंतर्गत ग्राम भीमपुरी मे एक नवविवाहिता की लगाने से मौत हो गयी है। नई दुल्हन के मौत पर दुल्हन के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर मारने का आरोप लगाया है।पुलिस ने मर्ग के कर मामले की जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन माह पहले ही कापादाह कबीर धाम जिले निवासी बबली की शादी सामाजिक रिती रिवाज के सांथ भीमपुरी निवासी रमेश त्रिपाठी के साथ हुई थी।बबली के कल तड़के सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना उसके पति रमेश त्रिपाठी ने जुनापारा चौकी में दी ।पुलिस को बताया कि उसके और पत्नी बबली के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था , कल सुबह जब वह भीमपुरी से जुनापारा बाजार आया हुआ था तो घर पर उसकी पत्नी बबली, माँ और नाना थे।जब वह बाजार से घर लौटा तो बबली अपने कमरे में थी और दरवाजा अंदर से बंद था।आवाज देने पर भी उसने कोई जवाब नही दिया तो रमेश ने दरवाजा तोड़ दिया ।अंदर देखा तो बबली पटाव के लकड़ी में साड़ी के टुकड़े का फंदा बनाकर लटकी हुई है।इसे देखते रमेंश के पैरों तले जमीन खिसक गई।और वह बबली को फंदे से उतार अपने एक मित्र के मोटरसाइकिल में लोरमी सामुदायिक स्क़स्थ्य केंद्र लेकर गया,जहाँ डॉक्टरों ने बबली को मृत घोषित कर दिया।तब उसे लोरमी से घर लाकर रमेश ने इसकी सूचना जुनापारा चौकी में आकर दी।वही इस पूरे मामले में लड़की के मायके वालों ने दामाद रमेश और ससुराल पक्ष के लोगो के उपर संदेह जताते हुये हत्या का आरोप लगाया है, और पुलिस से निपक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।पुलिस मामले मे मार्ग कायम कर लिया है।
