मुंगेली
निगम मानिकपुरी-यह मौसम खेती किसानी का है।किसान अपने खेतों में धान की बुआई में लगे हुए हैं।उन्हें देखकर जिला पंचायत सदस्य अपने आपको न रोक सकी और किसान महिलाओ के साथ धान की रोपाई करने खेत मे उतर गयी।अपने क्षेत्र की नेता को अपने बीच पाकर लोग उनके सादगी की।तारीफ किये बिना न रह सके।

खेती किसानी के इस समय।मे व्यासी एवं रोपाई का कार्य जोरों पर है ।सुबह से ही किसान अच्छी फसल की चाह में किसान बुआई करने में लगे हुुुयेे हैं। अपने क्षेत्र में दौरे पर निकली किसान पुत्री जिला पंचायत मुंगेली क्षेत्र क्रमांक 11 से जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जागेश्वरी घनश्याम वर्मा क्षेत्र के किसानों का हाल पूछ रही थी । इसी बीच पड़ियाइन में मालिक राम साहू के खेत में रोपाई का काम चल रहा था। रोपाई करने वाले अन्नदाता किसान भाई बहनों को देखकर श्रीमती जागेश्वरी वर्मा ने किसानों से व्यापक खाद बीज मिलने का विस्तार से चर्चा की बहुत उत्साह मन से खेत में उतर कर के खुद रोपाई कार्य प्रारंभ कर दी ।इस बीच रोपाई कर रहे किसानों ने जिला पंचायत सदस्य को अपने बीच पाकर सक्रिय सदस्य को सुख दुख और विकास कार्यों में पूरे ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की ।कृषक सदउवा पात्रे ने पड़ियाइंन में रासायनिक खाद भंडारण के व्यवस्था करने अतिआवश्यकता की बात क्षेत्र के किसानों के लिए रखा जिसे श्रीमती वर्मा जी शीघ निराकरण करने की बात कही इस बीच ओमप्रकाश साहू उपसरपंच ईश्वर साहू सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर धुरु सदउवा पात्रे राजेन्द्र साहू राधे साहू संजय अनन्त रामचन्द्र धुरु रामाधार धूरु काशीराम साहू बिगम बाई बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।