कारगिल विजय दिवस पर सेवादल ने शहीद दीपक उपाध्याय को किया याद!

  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

बिलासपुर

ब्यूरो- कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगाँठ पंर अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल ने शहीद दीपक उपाध्याय के घर जाकर उनकें पिता को सम्मान स्वरूप शाल,श्रीफल, माला पहनाकर अभिनंदन किया, और शहीद दीपक की शहादत को याद किया।

कारगिल विजय की 21वीं वर्ष गाँठ पर आज अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुये झीलम घाटी में शहीद जवान दीपक उपाध्याय के पिता केशव उपाध्याय का अ भा कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने श्रीफल,माला,साल पहनाकर अभिनंदित किया ।
बाजपेयी ने बतलाया कि कांग्रेस पार्टी की नेता श्रीमती सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के अव्हान में सेवादल के अ भा मुख्य संगठक लालजी देसाई के निर्देशन में कोरोना संकट को देखते हुये सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये शाहिद जवानो के सम्मान में प्रार्थना श्रद्धांजलि,उचित सामान का वितरण करने के निर्देश दिये थे ।उसी कड़ी में आज सादगी पूर्ण ढंग से प्रातः 9-00 बजे नगर स्थित बिसाहू दास महंत वार्ड 49 मोपका निवासी विकाश नगर 27 खोली स्थित आवास में शहीद जवान दीपक उपाध्याय के पिता केशव उपाध्याय को श्रीफल,रोचना,आरती, माला, साल ओढ़ाकर सम्मान किया । शहीद जवान के पिता केशव उपाध्याय ने भी दिये गये सम्मान में अ भा कांग्रेस सेवादल का आभार व्यक्त करते हुये भाउक होकर कहा अपने शहीद पुत्र दीपक को खोने का दुख तो बेहद है, लेकिन ईश्वर ने देश के लिये निछावर करने वाले पुत्र का पिता बनाया, यह मेरे लिये कम गौरव की बात नहींं है। उन्होंने नव जवानो को राष्ट्र सेवा संकल्प का अव्हान कर कोरोना संकट के साथ साथ जीने व सुरक्षित बचने का अनुरोध किया । उक्त अवसर पर समाज सेवी पूर्व पार्षद अखिलेश”चन्द्र प्रदीप बाजपेयी,समाज सेवक प्रभात मिश्रा,समाज सेवक मनोज सिंह ठाकुर ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *