बेलगहना
रविराज रजक- वनांचल क्षेत्र बेलगहना में तीन कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लोगो मे कोविड-19 को लेकर जागरूकता बढ़ी है । अब वे इसका परीक्षण कराने के लिए उत्सुक दिखाई दे रहे है।आज 25 लोगो का टेस्ट किया गया जिसमें सभी के रिपोर्ट नेगेटिव आये हैं।

जहां एक ओर करोना कि दस्तक बेलगहना से लेकर गांव तक हो गई है वहीं बेलगहना नगर के नगर वासियों को भी करोना का डर सताने लगा है। इस करोना जैसे भयंकर महामारी से बचने के लिए अब ग्रामीण जन भी जागरूक हो गए हैं। इसी कड़ी में बेलगहना के पुराने हॉस्पिटल में करोना रैपिड टेस्ट प्रारंभ किया गया ।इस टेस्ट में कल 50 लोगों का टेस्ट किया गया वहीं आज 25 लोगों का करोना टेस्ट किया गया यह सभी टेस्ट नेगेटिव आए हैं यह बेलगहना के लिए अच्छी खबर है बेलगहना के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि आगे भी करोना टेस्ट जारी रहेगा।
