तख़तपुर
ब्यूरो-
तख़तपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसदा में पूर्व सरपंच के पुत्र द्वारा निस्तारी घास भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत करते हुए बेजा कब्जा हटवाने का आवेदन दिया गया है।आवेदन में कहा गया है कि बेजा कब्जा किये जाने से किसानों को अपने खेत मे आने जाने में परेशानी हो रही है।

ग्राम पंचायत परसादा के सरपंच ने गाँव के ही पूर्व सरपंच के पुत्र द्वारा ग्राम पंचायत के घास भूमि पर अवैढ़ कब्जा कर कांटा तार से घेरने की शिकायत कर अतिरिक्त तहसीलदार सकरी में शिकायत करते हुए बेजा कब्जा हटाये जाने का आवेदन किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत परसदा के सरपंच संतराम लहरे ने अतिरिक्त तहसीलदार सकरी के समक्ष आवेदन किया है कि गणव के पूर्व सरपंच अमृत लाल वस्त्रकार के पुत्र श्रीकांत वस्त्रकार के द्वारा गाँव की घास भूमि के 50 डेसीमल पंर अवैध कब्जा करते हुए काँटा तार लगाकर घेर दिया गया है।सातः ही उस पर पक्का मकान बना लिया गया है।बेजा कब्जा किये जाने से किसानों का आम निस्तारी का रास्ता भी बंद हो गया है, जिससे किसानों को कृषि कार्य करने के लिए अपने खेत आने जाने में परेशानी हो रही है।अतः उक्त जमीन से बेजा कब्जा हटाया जाना आवश्यक है जिससे किसानों की समस्या दूर हो सके।साथ ही बेजा कब्जा करने वाले पूर्व जान प्रतिनिधि पुत्र के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की भी मांग की गई है।

सरपंच संतराम लहरे का कहना है
गाँव के पूर्व सरपंच अमृत लाल वस्त्रकार के बेटे श्रीकांत वस्त्राकर ने गाँव की घास भूमि के आधे एकड़ पर कब्जा कर मकान बना लिया है और काँटा तार से घेर दिया है।बेजा कब्जा हटवाने के लिए सकरी उप तहसील में आवेदन दिया गया है।
नायब तहसीलदार अभिषेक राठौर का कहना है
परसदा सरपंच द्वारा गाँव मे शासकीय जमीन पर बेजा कब्जा किये जाने की शिकायत की है ।पटवारी से जांच कर प्रतिवेदन मंगाया गया है।नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।