गौधन न्याय योजना का हुआ शुभारंभ, टेकर सहित विभिन्न गौठानो में खरीदा गया गोबर

बिलासपुर

ब्यूरो- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा नरवा,गरूवा,घुरुवा,बाड़ी का संरक्षण,सर्वधन करते हुये, गौठान स्थापित किया जा रहा है ।गौठान को विकसित करते हुये गोबर को गोधन कर दो रुपये किलो गोबर ख़रीदने की योजना बनाई यह योजना विश्वभर की अभिनव योजना है इसलिए मुख्य मंत्री भूपेश बघेल सच्चे गौ सेवक है उक्त विचार पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी राष्ट्रीय सचिव सेवादल ने बेलतरा विधानसभा स्थित गौठान टेकर,धौरामुड़ा,अकलतरी में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर ख़रीदी के शुभारम्भ अवसर पर कही ।

उन्होंने कहा योजना के पीछे मुख्य मंत्री जी की व्यापक सोच है ।जैविक खाद बनाकर सहकारी समितियों के मार्फ़त किसानो को ऋण खाते से प्रदान किया जावेगा । रासायनिक खाद से दूरी बनाकर किसान जैविक खाद की तरफ़ आकर्षित करना है ।ज़मीन की उर्वरा शक्ति में वृद्धि होगी वहीं खाद बनाने की प्रक्रिया में चरवाहे,गौठान समिति,स्व सहायता समूह,पशु पालक सभी लाभान्वित होंगे ।
पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष भूनेश्वर यादव ने कहा कई गाँव के किसान रसायनिक खाद को दर किनार कर जैविक खेती की ओर अग्रसर हो चुके है ।उसी कड़ी में सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र कोशिक ने कहा कि आज हम चुनौतियाँ को स्वीकार करेंगे तो कल सफलता मिलेगी ।वरिष्ट नेता राम कुमार भोई ने गोधन न्याय योजना की भूरि भूरि प्रशंसा की ।शासकीय लोक अभियोजक वीरेन्द्र गोराहा ने अच्छी पेकिंग व बिक्री की प्रक्रिया को शशक्त बनाने बल दिया ।बिल्हा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी आर वर्मा ने गोधन न्याय योजना को विस्तार पूर्वक बतलाया ।पधारें सभी अतिथियों ने ओषधि युक्त पौधे आँवला,हर्रा,बहेरा,अर्जुन,नीम आदि वृक्षों का रोपण किया ।
इस अवसर में ग्राम टेकर,भिल्मी,धौरामुड़ा,लिम्हा,सलखा, अकलतरी,गढवट,चौरहा देवरी,लखराम के जनप्रतिनिधि अभिमन्यु शूर्यवंशी सरपंच,कन्हैया सूर्यवंशी,द्वारिका प्रसाद,श्रीमती उषा मरकाम सरपंच,सत्यंरायण ,जनपद सदस्य राम कली सोरठे,दिनेश कश्यप,इंजी.अपूर्वा गुप्ता,डिप्टी रेंजर कोरी,कृषि विभाग से अखिलेश,पशु विभाग से डी पी कोशिक,मणी दास,निकेश्वर दास,,दिलेश सोनवानी सरपंच,राज कुमार कश्यप,राम ध्रुव धीवर,चमरा राम धीवर,राम नारायण कोर्राम,महिला समूह से द्रोपती बाई,कारोंजिया बाई,चंद्रिका बाई,यमुना बाई,अन्न कुमारी,शिव कुमारी सोनवानी,पदुम सिंग़ कोर्राम सहित काफ़ी संखिया में जन प्रतिनिधी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *