बेलगहना
रविराज रजक- छत्तीसगढ़ में शहरी क्षेत्र से प्रवासी मजदूरों के साथ ग्रामीण इलाको में फैले कोरोना की पहुंच अब वनवासी क्षेत्र तक भी हो गयी है।कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना में एक कोरोना मरीज मिलने के साथ ही पास के ही दो अन्य गाँव से एक एक कोरोना मरीज मिले है।कोरोना मरीज मिलने के साथ ही गाँव मे आने जाने वाले रास्तो की बैरिकेडिंग कर सील किया जा रहा है।
बेलगहना जैसे वनवासी क्षेत्र में भ अब कोरोना ने पैर पसार दिए है।इस क्षेत्र के बेलगहना, बड़े बोरर और रानी बछाली में एक एक कार तीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।कोरोना पॉजिटिव पाए गए तीनो व्यक्ति सैलून व्यवसाय से जुड़े हुए थे।पीछले दिनों शासन के द्वारा इस क्षेत्र में सैलून व्यवसाय से जुड़े हुए लोगो का रैपिड टेस्ट कराया था इसके बाद इनके रिपोर्ट आज पॉजिटिव पाए गए हैं।बेलगहना क्षेत्र में तीन कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि एसडीएम कोटा ने की है।
कितने हुए होंगे संक्रमित?
बेलगहना क्षेत्र में मिले तीनो कोरोना मरीज सैलून व्यवसाय से जुड़े थे।इस दौरान इन्होंने कितने लोगों की हजामत बनाई होगी।और कितने लोग इनके संपर्क में आये होंगये इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है।प्रशासन इन लोगो के संपर्क में आये लोगो की पतासाजी में जुट गया है।